तंबाकू खाने से सिर और गर्दन के कैंसर का खतरा, जान लें इसका कारण
Sandesh Wahak Digital Desk: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो अभी भी बड़ा खतरा बनी हुई है, वहीं इस डिजीज से होने वाली मौतों का आंकड़ा भी साल दर साल बढ़ता ही जा रहा है। बता दें गैर संक्रामक बीमारी होने के बावजूद भी यह किसी महामारी की तरह ही फैल रही है, वहीं कैंसर शरीर के किसी भी हिस्से में पनप जाता है।
दूसरी ओर धूम्रपान और तंबाकू के सेवन को इसके होने का बड़ा कारण माना जाता है, इसके साथ ही आम धारणा यह है कि तंबाकू के सेवन से मुंह का कैंसर ही होता है, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि तंबाकू सिर और गर्दन के कैंसर का भी कारण बनता है। बता दें तंबाकू में नाइट्रोसामाइन और पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन होता है, जो कैंसर के विकास का कारण बनता है।
वहीं तंबाकू के अलावा खराब ओरल हेल्थ, शराब का अधिक सेवन भी इन कैंसर के खतरे को बढ़ाता है, ऐसे में तंबाकू के सेवन को लेकर सोच-विचार करने की जरूरत है। वहीं इसके बचाव के लिए सिर और गर्दन कैंसर से बचाव के लिए तंबाकू और शराब का सेवन कम करना होगा, साथ ही 30 साल की उम्र के बाद नियमित रूप से कैंसर की स्क्रीनिंग करानी चाहिए। दूसरी ओर अगर कैंसर से संबंधित कोई लक्षण दिख रहा है तो जांच कराएं।
Also Read: मानसून में कभी ना करें ये पांच गलतियां, बढ़ जाता है इंफेक्शन और एलर्जी का खतरा