वर्ल्ड कप से पहले इन टीमों से भिड़ेगी भारतीय टीम, जानिए शेड्यूल
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत में इस साल होने वाले वनडे वर्ल्ड कप के लिए सभी टीमें जमकर तैयारियों में लगी हुई हैं, वहीं इस मेगा इवेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी। बता दें वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक किया जाना है, इसके पहले टीम इंडिया कई सीरीज में हिस्सा लेगी।
वहीं इस वक्त भारतीय टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है, जहां वह दो टेस्ट मैच के बाद अब वनडे सीरीज खेल रहे हैं। ठीक इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। टी-20 सीरीज में टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी।
दूसरी ओर अगले साल से टी-20 वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज और यूएसए में खेला जाएगा, जहाँ इसके लिए बीसीसीआई अभी से ही टीम को तैयार करने में लगी हुई है।
यह है भारतीय टीम का शेड्यूल
- भारत बनाम वेस्टइंडीज (5 टी-20 मुकाबले) – 03 अगस्त से 12 अगस्त (विदेशी सीरीज)
- भारत बनाम आयरलैंड (3 टी-20 मुकाबले) – 18 अगस्त से 23 अगस्त (विदेशी सीरीज)
- भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (5 टी-20 मुकाबले) – 23 नवंबर से 03 दिसंबर (होम सीरीज)
- भारत बनाम साउथ अफ्रीका (3 टी-20 मुकाबले) – TBA (विदेशी सीरीज)
- भारत बनाम अफगानिस्तान (3 टी-20 मुकाबले) – 29 जनवरी से 07 मार्च (होम सीरीज)
Also Read: लक्ष्य सेन सेमीफाइनल में हारे, जापान ओपन में भारतीय चुनौती हुई समाप्त