यूपी में पसमांदा समाज पर BJP का फोकस, इनको बनाया नया मुस्लिम चेहरा
Sandesh Wahak Digital Desk: आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में बीजेपी अपनी तैयारियों में जुट गई है. इसी क्रम में बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी का गठन कर दिया है. नई कार्यकारिणी में यूपी से सांसद रेखा वर्मा, सांसद लक्ष्मीकांत वाजपेयी एवं अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति व विधान परिषद सदस्य तारिक मंसूर (Tariq Mansoor) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है. पसमांदा समाज से आने वाले तारिक यूपी में बीजेपी का नया मुस्लिम चेहरा होंगे.
वहीं, सांसद अरुण सिंह व सांसद राधामोहन दास अग्रवाल को राष्ट्रीय महामंत्री बनाया गया है. राजेश अग्रवाल कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं. नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की घोषणा पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दी हैं.
लक्ष्मीकांत वाजपेयी
बीजेपी से राज्यसभा सदस्य लक्ष्मीकांत वाजपेयी का राष्ट्रीय राजनीति में कद लगातार बढ़ता जा रहा है. करीब 6 साल तक साइडलाइन रहे लक्ष्मीकांत वाजपेयी को साल 2022 में राज्यसभा का सदस्य बनाया गया था. उसके बाद उन्हें राज्यसभा में मुख्य सचेतक बनाया. उन्हें झारखंड का बीजेपी प्रभारी बनाया गया. गुजरात विधानसभा चुनाव में उन्हें जूनागढ़ का प्रभारी बनाया गया था.
राधा मोहन दास अग्रवाल
गोरखपुर से 5 बार विधायक रहे राधा मोहन दास अग्रवाल का भी बीजेपी में कद बढ़ा है. साल 2022 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनका टिकट काटकर सीएम योगी आदित्यनाथ को प्रत्याशी बनाया था. उसके बाद राधा मोहन दास को राज्यसभा भेजा गया. इसके बाद अब राष्ट्रीय महामंत्री जैसा बड़ा पद दिया गया है.
Also Read: मिशन 2024 : नड्डा की टीम से कई बड़े नेताओं की हुई छुट्टी, संजय और राधामोहन बने महासचिव