भारत बनेगा सेमीकंडक्टर का हब, सरकार करेगी वित्तीय सहायता
Sandesh Wahak Digital Desk: कारोबार जगत से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहाँ आज सरकार ने भारत को स्वालंबी बनाने हेतु एक बड़ा कदम उठाया है, जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए प्रौद्योगिकी कंपनियों को 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता दी जाएगी।
आगे उन्होंने घोषणा करते हुए कहा कि उनकी सरकार ने सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री को हर तरह की सुविधाएं दी हैं। वहीं मोदी ने गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद कहा कि देश में सेमीकंडक्टर उद्योग की वृद्धि के लिए एक पूरा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार किया जा रहा है।
इसके साथ ही हम सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम के तहत प्रोत्साहन की पेशकश कर रहे थे। वहीं अब इसे बढ़ा दिया गया है और अब आईटी फर्मों को भारत में सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग संयंत्र स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत वित्तीय सहायता मिलेगी। पीएम मोदी ने आगे बोलते हुए कहा कि भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग तेजी से वृद्धि करेगा।
जहाँ एक साल पहले लोग पूछते थे कि उन्हें भारत के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में निवेश क्यों करना चाहिए और अब वे ही पूछते हैं कि भारत में निवेश क्यों नहीं करना चाहिए। वहीं दुनिया को एक भरोसेमंद चिप आपूर्ति श्रृंखला की जरूरत है।
Also Read: सब्जी के बाद अब फ्रूटस बिगाड़ सकते हैं आपके घर का बजट, इस फल के उत्पादन में आयी गिरावट