रियान पराग ने लगाया धमाकेदार शतक, पूरी पारी में लगाए 8 छक्के और 4 चौके
Sandesh Wahak Digital Desk: रियान पराग भारतीय क्रिकेट का उभारता हुआ चेहरा है, जहाँ इस बार ऐसा तहलका किया है कि अब शायद उनके आलोचकों की बोलती बंद हो जाए। जानकारी के अनुसार उन्होंने चौके और छक्कों की झड़ी लगाकर गदर मचा दिया है। वहीं एक वक्त तो उनकी बल्लेबाजी देखकर लग रहा था कि वे न जाने कितने ही कीर्तिमान ध्वस्त कर देंगे।
बता दें हाल ही में रियान पराग इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम की ओर से खेलते हुए नजर आए थे, तब उनका प्रदर्शन ठीकठाक ही रहा था, लेकिन इस बीच विस्फोटक बल्लेबाजी कर रियान पराग ने सभी चौंका दिया है। बता दें उनका यह शतक डोमेस्टिक क्रिकेट में आया है, जब वे देवधर ट्रॉफी के लिए अपनी टीम के लिए खेलने उतरे।
जानकारी के अनुसार देवधर ट्रॉफी में आज से ईस्ट और नॉर्थ जोन के बीच मुकाबला शुरू हुआ, जहाँ ईस्ट जोन के कप्तान सौरभ तिवारी ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। टीम की ओर से बतौर सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन और उत्कर्ष सिंह उतरे, लेकिन जब टीम का स्कोर केवल 23 रन था, तभी ईश्वरन 10 रन बनाकर आउट हो गए। 25 के स्कोर तक पहुंचते पहुंचते उत्कर्ष सिंह ने भी 11 रन बनाकर पवेलियन की राह पकड़ ली।
नंबर तीन पर आए विराट सिंह भी इसी स्कोर पर आउट हो गए, जो केवल दो रन का योगदान दे पाए। वहीं इस तरह से लगातार विकेट गिरते जा रहे थे, लेकिन नंबर छह पर बल्लेबाजी करने आए रियान पराग ने एक छोर थामा। पहले उन्होंने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन जब जम गए तो विरोधी टीम के गेंदबाजों की बखिया उधेड़नी शुरू कर दी और शानदार शतक जमाया।
Also Read: संजू सैमसन को टीम इंडिया में इन वजहों से नहीं मिल रहा मौका, जानिए यह बड़ी वजह