AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ BJP प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दर्ज कराई FIR, ये हैं कारण
Sandesh Wahak Digital Desk: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला की शिकायत पर आम आदमी पार्टी की प्रमुख प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पूनावाला ने एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान प्रियंका पर सांप्रदायिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में पूनावाला ने आरोप लगाया कि 25 जुलाई को एक टीवी चैनल पर बहस के दौरान कक्कड़ ने उन्हें ‘मुजाहिदीन’ कहा। प्रियंका ने उनके धर्म का अपमान किया और अत्यंत सांप्रदायिक टिप्पणी की।
जबकि पुलिस ने बताया कि पूनावाला ने दर्ज कराई गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया, कि पूर्व में भी उन्होंने मेरे धर्म इस्लाम और आम तौर पर मुसलमानों के खिलाफ प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से ऐसी टिप्पणियां की हैं। ऐसी टिप्पणियां केवल मुसलमानों के प्रति ‘आप’ की जहरीली और नफरत भरी मानसिकता को दर्शाती हैं।
प्रियंका कक्कड़ ने दिया जवाब
आरोपों पर जवाब देते हुए प्रियंका कक्कड़ ने आश्चर्य जताते हुए कहा कि क्या ‘मुजाहिदीन’ या ‘शहजाद’ का मतलब ‘आतंकवादी’ होता है। उन्होंने एक मुख्यमंत्री को ‘जिहादी’ कहने के लिए पूनावाला पर पलटवार किया। ट्विटर पर पूनावाला के एक ट्वीट के जवाब में उन्होंने कहा, क्या शहजाद का मतलब आतंकवादी है? क्या ‘मुजाहिदीन’ का मतलब आतंकवादी है? क्या ‘शहजाद मुजाहिदीन’ का मतलब आतंकवादी है? क्या शिकायतकर्ता को राष्ट्रीय मीडिया पर एक मुख्यमंत्री को ‘जिहादी’ कहने की अनुमति है? शिकायतकर्ता के पूर्व के आचरण को देखा जाए।
आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने उसी ट्वीट में कहा, ‘‘शहजाद भाई लंबी लड़ाई लडऩी होगी। कठिन सवालों का आपको जवाब देना होगा। पुलिस उपायुक्त (नोएडा) हरीश चंदर ने बताया कि कि सेक्टर 20 थाने में कानून के संबंधित प्रावधानों के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
लगाई गई गंभीर धाराएं
प्रियंका कक्कड़ पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 153बी (राष्ट्रीय एकता को प्रभावित करने वाले भाषण देना), 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य) और 505 (सार्वजनिक शरारत) के तहत मामला दर्ज किया गया है।