अखिलेश यादव ने किया AAP सांसद संजय सिंह का समर्थन, बीजेपी पर जमकर साधा निशाना

Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) को संसद के पूरे सत्र से निलंबित किया जा चुका है. जिसके बाद से वो संसद भवन परिसर में धरने पर बैठे हुए हैं. इस दौरान उनका समर्थन करने इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (INDIA) के तमाम दल पहुंच रहे हैं. इसी बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव भी उनके समर्थन में संसद भवन पहुंचे थे. साथ ही, अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. इसके अलावा, संजय के साथ अपनी फोटोज भी ट्विटर पर शेयर की हैं.

अखिलेश का ट्वीट

अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर फोटोज पोस्ट करते हुए अखिलेश ने लिखा कि ‘मणिपुर में जो हो रहा है, वो तो इतना वीभत्स है कि भाजपा सरकार को नैतिक और राजनीतिक ज़िम्मेदारी लेते हुए अपने आप ही, अपने ख़िलाफ़ ही ‘अविश्वास प्रस्ताव’ लाना चाहिए था.’

 

‘पूरे देश से बीजेपी का होगा सफाया’

अखिलेश यादव ने दावा किया कि ‘विपक्षी दलों का गठबंधन ‘INDIA’ सिर्फ उत्तर प्रदेश से नहीं, बल्कि पूरे देश से बीजेपी का सफाया करेगा.’ उन्होंने कहा कि INDIA का मतलब है कि हम सबको जोड़कर चलना चाहते हैं. हम सबको खुशहाली के रास्ते पर लाना चाहते हैं. यह हमारी मिली-जुली संस्कृति, हमारे भाईचारे का संदेश है. INDIA का मतलब यह है कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे, तो फिर इससे बीजेपी को किस बात की घबराहट है.’

उन्होंने कहा कि ‘बीजेपी सरकार 2014 में देश में आई थी, अब 2024 में हम इसे रवाना करेंगे. असल में बीजेपी को घबराहट इस बात की है कि इस बार जनता तय करेगी कि एक तरफ वे लोग होंगे, जो भारत और भारत के संविधान को बचाना चाहते हैं और दूसरी तरफ वे, जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं. ऐसे में जो लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं वे डरे हुए हैं और डरे हुए लोगों की भाषा बदलती रहती है.’

बता दें कि अखिलेश के साथ सपा सांसद और उनकी पत्नी डिंपल यादव एवं लोकसभा सांसद एसटी हसन भी संजय सिंह का समर्थन करने पहुंचे थे.

 

Also Read: ओपी राजभर ने खुद किया ऐलान, योगी सरकार में बनेंगे मंत्री

Get real time updates directly on you device, subscribe now.