हरमनप्रीत कौर पर हो सकती है बड़ी कार्रवाई, जल्द ही BCCI चीफ करेंगे पूछताछ
Sandesh Wahak Digital Desk: हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान और मौजूदा दौर की सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, वह अकसर अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग की वजह से खबरों में रहती हैं। आजकल वह अपने खेल की बजाए गलत वजहों से सुर्खियों में हैं, जहाँ हाल ही में हरमनप्रीत पर दो मैचों का बैन लगा है।
बता दें हरमनप्रीत कौर ने बांग्लादेश में अंपायर के फैसले से नाराज होकर विकेट पर बैट दे मारा था जिसके बाद आईसीसी ने उनपर कार्रवाई की थी। बता दें हरमनप्रीत की मुश्किलें अभी यहीं खत्म नहीं हुई हैं, हरमनप्रीत कौर से बीसीसीआई अध्यक्ष रॉजर बिन्नी और एनसीए चीफ वीवीएस लक्ष्मण मिलने वाले हैं।
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई हरमनप्रीत कौर की उस हरकत से नाराज है और इसीलिए रॉजर बिन्नी और वीवीएस लक्ष्मण उनसे मिलने वाले हैं। वहीं बिन्नी और लक्ष्मण दोनों बांग्लादेश में हुई घटना पर हरमनप्रीत कौर से सवाल करेंगे, इसके साथ खबर ये भी है कि आईसीसी ने जो दो मैचों का बैन हरमनप्रीत पर लगाया है उसके खिलाफ बीसीसीआई को अपील नहीं करेगी। मतलब साफ है कि बीसीसीआई को हरमनप्रीत कौर के रवैये ने निराश किया है।
Also Read: IND vs WI: पहला वनडे मैच आज, इस खिलाड़ी के ODI डेब्यू के संकेत