मणिपुर मुद्दे को लेकर TMC सांसद और सभापति के बीच तीखी नोकझोंक
Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर मुद्दे (Manipur Issue) को लेकर शुक्रवार को भी हंगामे के साथ राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई। हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही चल रही थी। लेकिन, तभी टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन (TMC MP Derek O Brien) से सभापति जगदीप धनखड़ (Speaker Jagdeep Dhankhar) नाराज हो गए और उन्होंने तुरंत राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। दरअसल, मणिपुर की स्थिति पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत विपक्ष के 47 सांसदों ने नोटिस दिया था। विपक्षी सांसद मांग कर रहे थे कि सूचीबद्ध मुद्दों को निलंबित कर मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की जाए। इस पर सभापति धनखड़ ने आपत्ति जताई और कहा कि उच्च सदन में सांसदों के व्यवहार को दुनिया देखती है।
इस दौरान जब सभापति बोल रहे थे, तभी टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने मणिपुर मुद्दे पर चर्चा की मांग की। इससे सभापति धनखड़ नाराज हो गए और उन्होंने टीएमसी सांसद से बात सुनने को कहा। सभापति के इतना कहने पर टीएमसी सांसद भड़क गए और उन्होंने बोलना शुरू कर दिया। टीएमसी सांसद तेज आवाज में जब अपनी बात रखने लगे तो सभापति ने इस पर आपत्ति जताई और कहा कि ‘यह आपकी आदत बन गई है कि इस तरह हंगामा करते हैं। आपको आसन का सम्मान करना चाहिए।’
इस पर टीएमसी सांसद ने मेज पर हाथ मारते हुए तेज आवाज में कहा कि ‘मुझे भी नियम पता हैं।’ इस पर सभापति जगदीप धनखड़ नाराज हो गए और उन्होंने टीएमसी सांसद के व्यवहार पर कड़ी आपत्ति जताई और कहा कि इस तरह से सदन की कार्यवाही नहीं चल सकती। इसके बाद सभापति आसन से खड़े हो गए और राज्यसभा की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी। फ़िलहाल, राज्यसभा की कार्यवाही सोमवार सुबह 11:00 बजे फिर शुरू होगी।
Also Read: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित, मणिपुर मामले में हंगामा जारी