Loksabha Election 2024: यूपी के सांसदों से सीधा संवाद करेंगे पीएम मोदी, कई सांसदों की लग सकती है क्लास

Sandesh Wahak Digital Desk :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 जुलाई और दो अगस्त को प्रदेश के भाजपा और उसके सहयोगी दलों के सांसदों के साथ सीधा संवाद करेंगे। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सांसदों से संवाद कर जमीनी फीडबैक लेंगे, साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारी मे जुटने का मंत्र भी देंगे।

बता दें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राज्यसभा के सांसदों को भी जिम्मेदारी देंगे, इसके साथ ही बेहतर काम न करने वालों सांसदों की वह क्लास भी ले सकते हैं। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी 31 जुलाई को शाम 6.30 बजे प्रधानमंत्री आवास पर पश्चिम, ब्रज और कानपुर, बुंदेलखंड क्षेत्र के 42 लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के साथ संवाद करेंगे।

वहीं इस संवाद में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहेंगे। बैठक का आयोजक केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान और केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा को नियुक्त किया है। वहीं इसके बाद दो अगस्त को शाम 6.30 बजे काशी, गोरखपुर और अवध क्षेत्र के 48 लोकसभा और राज्यसभा सदस्यों के साथ बैठक करेंगे।

Also Read: सत्ता पाने के लिए कुछ भी कर सकती है भाजपा और RSS : राहुल गांधी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.