नोएडा और कानपुर के बीच जल्द तैयार होगा एक्सप्रेसवे, दिल्ली का सफर होगा आसान

Sandesh Wahak Digital Desk: नोएडा से कानपुर के बीच जल्द ही एक एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है। वहीं इस एक्सप्रेसवे से हापुड़ को जोड़ने के लिए 60 किमी लंबी एक कनेक्टर रोड भी बनाई जाएगी। पहले यह एक्सप्रेसवे हापुड़ से कानपुर के बीच बनने वाला था लेकिन बाद में इस प्रस्ताव में बदलाव कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को ध्यान में रखते हुए इस बाबत रूट में बदलाव किए गए हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के इंजीनियरों द्वारा डीपीआर तैयार कर लिया गया है जिसे मंत्रालय द्वारा मंजूरी मिलने के बाद अंतिम रूप दिया जाएगा। बता दें कि यह एक्सप्रेसवे सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के अधीन तैयार किया जाएगा। बता दें नोएडा कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कानपुर से कन्नौज के बीच मौजूद जीटी रोड के ऊपर ही किया जाएगा।

यह एक्सप्रेसवे अलीगढ़ होते हुए नोएडा आएगा। वहीं इस दौरान यह एक्सप्रेसवे ग्रेटर नोएडा के सिरसा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे को जोड़ेगा। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा जेवर के आसपास वाहनों की आवाजाही हो सके इसके लिए लूप तैयार किया जाएगा। यह एक्सप्रेसवे आगे सिरसा तक जाएगा। इसी मार्ग को पकड़कर आगे ईस्टर्न पेरिफेरल को रास्ते यात्री गाजियाबाद और फरीदाबाद जा सकेंगे।

Also Read: मणिपुर केस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, सीबीआई कर सकती है मामले की जांच

Get real time updates directly on you device, subscribe now.