UP Crime: चूहे के बाद अब बंदर की हत्या, सड़क पर पटका और फिर पानी में फेंका

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में पशु क्रूरता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. हाल में ही बदायूं से बंदर की निर्ममता से हत्या का मामला सामने आया है. यहां के फैजगंज बेहटा क्षेत्र में बंदर को डंडे से उठा-उठाकर पटका गया और फिर उसे कूड़े के ढेर में डाला गया. इसके बाद में डंडे से उठाकर पानी में फेंक दिया गया, जिससे वह डूबकर मर गया. इस घटना के बाद पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है.

पूरा मामला फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र के गांव दांवरी का है. यहां पर एक युवक गली में डंडे से बंदर को उठा-उठाकर पटकता हुआ लाता है. उसके पीछे खड़ा एक युवक उसका समर्थन कर रहा है. हालांकि, कुछ लोगों ने बंदर को उठाकर सड़क पर पटकने का विरोध भी किया. लेकिन, आरोपी ने उनकी बात नहीं मानी. वह बंदर को पटकता हुआ गांव के बाहर कूड़े के ढेर पर ले गया. वहां से बंदर को डंडे से उठाकर पानी में फेंक दिया गया. कुछ देर बाद पानी में डूबने से बंदर मर गया.

जैसे ही इसकी जानकारी पर शहर के कल्याण नगर निवासी पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा को हुई तो उन्होंने फैजगंज बेहटा एसओ सिद्धांत शर्मा को शिकायती पत्र सौंपा. विकेंद्र का कहना है कि बंदर को अमानवीय तरीके से मारा गया है. इसमें आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. आरोपी दूसरे समुदाय के बताये जा रहे हैं.

इससे पहले बदायूं का चूहा हत्याकांड प्रदेशभर में खूब सुर्खियों में रहा था. इसके बाद कुत्ता और सांप को मारने का मामला सामने आया था. अब एक बंदर के साथ क्रूरता की गई, जिससे उसकी जान चली गई. पुलिस ने इस मामले की छानबीन शुरू कर दी है.

 

Also Read: UP Crime: बाइक से कुचला चूहा, वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.