दिल्ली में झमाझम बारिश, नोएडा में स्कूल बंद
Sandesh Wahak Digital Desk: दिल्ली-एनसीआर में बुधवार सुबह हुई तेज बारिश की वजह से कई जगहों पर जलभराव हो गया, वहीं खराब मौसम और जलभराव की स्थिति को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर में 12 वीं तक के सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है।
जानकारी के अनुसार जिले के डीएम मनीष वर्मा ने यह आदेश जारी किए हैं, वहीं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में दिल्ली सहित कई शहरों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। दूसरी ओर मौसम विभाग के अलर्ट जारी करने के बाद राजधानी समेत आस पास के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जहाँ सिर्फ राजधानी ही नहीं बल्कि उत्तर भारत के कई इलाकों में आंधी-तुफान के साथ तेज बारिश हो रही है।
दूसरी ओर बारिश ने भले ही दिल्ली-NCR में रह रहे लोगों को गर्मी से तो राहत दिलाई लेकिन, इसके कारण कई सड़कें और इलाके जलमग्न हो गए। कई इलाकों में लंबा जाम लग गया, जिसके कारण सुबह ऑफिस जा रहे लोग घंटों तक जाम में ही फंसे रहे।
Also Read: मणिपुर पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस, कांग्रेस कर रही हंगामा