महिलाओं की सुरक्षा के लिए योगी सरकार की नई पहल, OLA और UBER में लगेंगे पैनिक बटन
Sandesh Wahak Digital Desk: महिलाओं की सुरक्षा को लेकर यूपी की योगी सरकार काफी सजग है। इसी कड़ी में सेफ सिटी परियोजना के तहत नगर विकास विभाग ने सेफ सिटी एप को स्मार्ट सिटी एप में समाहित करने का निर्णय लिया है। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की मौजूदगी में सेफ सिटी परियोजना को लेकर हुए प्रतुतिकरण में इसकी जानकारी दी गई है। गौरतलब है कि योगी सरकार सेफ सिटी परियोजना को तेज़ी से धरातल पर उतारने के लिए प्रयासरत है। परियोजना को तय समय में पूरा करने के लिए विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां दी गई हैं।
सिटी बसों में लगेंगे CCTV
परिवहन विभाग के सभी सिटी बसों, ओला और उबर में सीसीटीवी और पैनिक बटन लगाए जाने की भी योजना बनाई जा रही है। इस विषय पर परिवहन विभाग ने बताया कि इसके लिए दिल्ली मॉडल का अध्ययन कर आख्या प्रमुख सचिव को 13 जुलाई, 2023 को उपलब्ध करा दी गई है। इन्टीग्रेशन से संबंधित वार्ता के लिए ‘ओला’ और ‘उबर’ के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है। परिवहन विभाग नें यूपी 112 के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कार्य-योजन तय समय पर करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा परिवहन विभाग को नयन ऐप का भी अध्ययन किए जाने का निर्देश दिया गया है।
16 नगर निगमों में हुई शुरुआत
सेफ सिटी परियोजना के तहत नगर विकास विभाग से पहले फेज में 17 नगर निगम और गौतमबुद्ध नगर में सीसीटीवी के डेटा कलेक्शन की अपेक्षा की गई थी। इसके जवाब ने नगर विकास विभाग ने प्रगति के विषय में जानकारी दी। इसमें स्पष्ट किया गया कि कमेटी का गठन जल्द से जल्द किया जाना है। स्मार्ट सिटी एप में ही सेफ सिटी एप को समाहित किया जाएगा। इसके साथ ही वाराणसी को छोड़कर सभी 16 नगर निगमों में वरिष्ठों के लिए डे केयर सेंटर की शुरुआत की जा चुकी है। इसके लिए मिशन निदेशक स्मार्ट सिटी धर्मेंद्र प्रातप सिंह को राज्य स्तरीय नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
Also Read: ज्ञानवापी मामले में HC ने सुरक्षित रखा फैसला, अब अगले महीने आएगा निर्णय