वंदे भारत ट्रेन में लेट कर भी कर सकेंगे सफर, सरकार कर सकती है जल्द घोषणा
Sandesh Wahak Digital News: देश की सबसे आधुनिक ट्रेन मानी जानी वाली वंदे भारत का सफर अब और भी आरामदायक होने जा रहा है। वहीं अभी तक आप वंदे भारत में बैठ कर सफर करते आ रहे हैं लेकिन 8 से 10 घंटे बैठना हर किसी के लिए आसान नहीं होता। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने बड़ा फैसला लिया है, अब जल्द ही आप वंदे भारत ट्रेनों में लेटकर आराम से सफर कर सकेंगे।
जानकारी के अनुसार जल्द ही भारतीय रेल स्लीपर डिब्बों वाली वंदे भारत ट्रेन को पटरियों पर उतारने की तैयारी कर रहा है, वहीं इन स्लीपर वाली वंदे भारत ट्रेनों का निर्माण जून 2025 से शुरू हो जाएगा। जहाँ माना जा रहा है कि 2025 के अंत में या फिर 2026 में ये ट्रेनें पटरी पर आ जाएंगी।
बता दें वंदे भारत की शयनयान कोच से सजी ट्रेनों का वाणिज्यिक उत्पादन टीटागढ़ रेल सिस्टम्स लिमिटेड के उत्तरपाड़ा संयंत्र में जून, 2025 से शुरू होगा। टीआरएसएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम बीएचईएल के साथ स्थापित गठजोड़ को रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के 80 सेट बनाने का काम सौंपा है।
Also Read: 15 घंटे ठप्प रहने के बाद IRCTC की टिकट बुकिंग सर्विस हुई शुरू, जल्द वापिस मिलेगा फंसा पैसा हुआ पैसा