MP Election: चुनावी मोड में BJP, राज्य भर में 5 यात्राओं का शुरू करेगी अभियान, इन योजनाओं में काम शुरू
Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ है. इसके मद्देनजर, सितंबर से बीजेपी (BJP) राज्य भर में 5 यात्राओं का अभियान शुरू करेगी. जिससे कि नए चेहरों को चुनने के लिए विधायकों के टिकटों की रिकॉर्ड संख्या में कटौती की जा सके. हालांकि, शिवराज सरकार (Shivraj Government) को लगता है कि ‘मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना’ के साथ माहौल को अपने पक्ष में कर लिया है. इसी क्रम में राज्य में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के माध्यम से प्रमुख परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया जाएगा. इसी हफ्ते गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) समीक्षा के लिए भोपाल में रहेंगे.
बीजेपी को मिल रहा रिस्पॉन्स
बीजेपी के एक शीर्ष नेता ने कहा कि पार्टी एक महीने पहले तक कुछ परेशानी की स्थिति में लग रही थी. लेकिन, इस जून में ‘लाडली बहना योजना’ के लागू होने से माहौल बीजेपी की ओर हो गया है और महिलाओं को प्रति माह डेढ़ हजार रुपये देने का कमलनाथ का वादा हवा हो गया है. इस योजना के तहत, सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने राज्य की 1.25 करोड़ महिलाओं को एक हजार रुपये के दो मासिक भुगतान हस्तांतरित किए हैं. उन्होंने रकम को धीरे-धीरे बढ़ाकर तीन हजार रुपये करने का वादा किया है.
सितंबर से 5 यात्राएं
आगामी सितंबर माह से राज्य भर में सीएम शिवराज चौहान, वीडी शर्मा और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और नरेंद्र सिंह तोमर के नेतृत्व में पांच प्रमुख यात्राओं की योजना बना रही है. हाल ही में अभियान समिति के प्रमुख के रूप में तोमर की नियुक्ति एक और ‘पॉजिटिव डेवलपमेंट’ रही है, क्योंकि उनका पार्टी कैडर के साथ घनिष्ठ संबंध है जो उन्हें एक अनुभवी और विश्वसनीय नेता के रूप में देखते हैं.
पीएम मोदी से भूमिपूजन कराने की योजना
बीजेपी की योजना है कि संत रविदास मंदिर का भूमिपूजन पीएम मोदी करें. यह मंदिर सागर जिले में 100 करोड़ रुपए से बनने जा रहा है. इसे एससी समुदाय के लिए बड़ी पहुंच के रूप में देखा जा रहा है. बीजेपी 25 जुलाई से एक अभियान शुरू कर रही है, जिसके तहत मंदिर निर्माण के लिए राज्य के सभी गांवों से मिट्टी लाई जाएगी और देशभर की 350 नदियों से पानी लाया जाएगा. सीएम शिवराज ने फरवरी में इस परियोजना की घोषणा की थी; एमपी में बड़ी संख्या में एससी समुदाय है.
इन परियोजनाओं पर काम
पीएम मोदी के हाथों बड़े पैमाने पर बेन-केतवा नदी इंटरलॉकिंग परियोजना के उद्घाटन करने की योजना है, जिसके लिए एक लाख लोगों के जल कलश के साथ घर वापस पानी ले जाने की उम्मीद है. बीजेपी का मानना है कि यह परियोजना बुन्देलखण्ड में उसकी चुनावी किस्मत को बढ़ाएगी, क्योंकि इससे 9 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई होगी और 60 लाख से अधिक लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाएगा.
वहीं, भोपाल और इंदौर में मेट्रो परियोजनाओं पर भी राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है, जिसके लिए वह नवंबर-दिसंबर में होने वाले राज्य विधानसभा चुनावों से पहले ट्रेनों के ट्रायल रन पर जोर दे रही है.सीएम शिवराज 2 लाख करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन या शिलान्यास करने के लिए 14 अगस्त तक विकास पर्व यात्रा पर हैं.