UP BTech Counselling की आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, ऐसे करे अप्लाई
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में B.Tech करने के लिए काउंसलिंग का इतजार कर रहे कैंडिडेट्स के लिए एक अच्छी खबर निकल करके सामने आ रही है। बता दें कि डॉ एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी की तरफ से उत्तर प्रदेश बीटेक काउंसलिंग 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया आज यानी 24 जुलाई से शुरू कर दी गई है।
वहीं एप्लीकेशन प्रोसेस को आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू किया गया है। दूसरी ओर जो उम्मीदवार कृषि और जैव प्रौद्योगिकी पाठ्यक्रमों को छोड़कर, बीटेक फर्स्ट ईयर के पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेना चाहते हैं, वह सभी आधिकारिक वेबसाइट uptac.admissions.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
उम्मीदवारों को 10 अगस्त को दोपहर 12 बजे से 13 अगस्त को रात 11:59 बजे के बीच ऑनलाइन विकल्प भरना और लॉक करना होगा। पहले राउंड का सीट आवंटन परिणाम 14 अगस्त को घोषित किया जाएगा। उम्मीदवारों को 14 से 16 अगस्त के बीच सीट पुष्टिकरण शुल्क का भुगतान करना होगा, आवंटित सीटों को फ्रीज या फ्लोट करना होगा।
Also Read: UP PCS 2023 की एग्जाम डेट बदली, जानिए नया शेड्यूल