UP Crime: नौकरी दिलाने के नाम पर योग प्रशिक्षक ठगे हजारों, जालसाज ने 5 ट्रांजैक्शन करके निकाली रकम
Sandesh Wahak Digital News: यूपी की राजधानी लखनऊ में एक पेशेवर योग प्रशिक्षक (Yoga Instructor) जालसाजी का शिकार हुए हैं. जालसाज ने योग प्रशिक्षक के बैंक अकाउंट से महज 20 मिनट के अंदर 94,998 रुपये पार कर दिए. इसके बाद पीड़ित लखनऊ पुलिस (Lucknow Police) की साइबर क्राइम यूनिट (Cyber Crime Unit) से संपर्क किया और आशियाना थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित महिला का नाम सुधा स्वर्णकार है. उनके पिता का नाम घनश्याम स्वर्णकार है और वे सूचना विभाग के कर्मचारी हैं.
सुधा ने बताया कि जालसाज ने 5 ट्रांजैक्शन के जरिए पूरी रकम निकाल ली. पीड़ित महिला के पिता घनश्याम के मुताबिक एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
पीड़ित के पिता घनश्याम स्वर्णकार ने बताया कि उनकी बेटी से 15 जुलाई को फोन पर एक व्यक्ति ने संपर्क किया था, जिसने खुद को सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का जवान पंकज कुमार पांडे बताया था. जहां उसे लखनऊ छावनी क्षेत्र में बीएसएफ द्वारा आयोजित किए जाने वाले दो महीने के योग शिविर के लिए नौकरी पर रखने की पेशकश की थी. उन्होंने कहा कि जालसाज पांडे ने बैंक खाते से जुड़े पेटीएम खाते के माध्यम से नियुक्ति अनुरोध के लिए शुल्क जमा करने के लिए कहा. उन्होंने कहा कि जालसाज ने उन्हें 2 रुपये के लेनदेन के लिए एक पेटीएम अनुरोध भेजा और उस पर शुल्क का भुगतान करने के लिए कहा.
घनश्याम स्वर्णकार ने बताया कि यह पेटीएम अकाउंट बिटोली देवी के नाम से दिखा और ट्रांजेक्शन फेल हो गई. उसने धोखेबाजों द्वारा बार-बार भेजे गए अनुरोधों के माध्यम से लेनदेन करने की कोशिश की. जब तक बेटी को एहसास हुआ तब तक उसके खाते से पांच लेनदेन में 94 हजार 998 रुपये की राशि डेबिट हो चुकी थी.
उन्होंने कहा कि ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वालों का मोबाइल फोन नंबर अभी भी सक्रिय है और वह अब भी बार-बार कॉल कर रहे हैं. लेकिन, पुलिस ने अभी तक शिकायत पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इस मामले को लेकर आशियाना पुलिस ने कहा कि मामले की जांच चल रही है.
Also Read: UP Crime: अराजकतत्वों ने किया कांवड़ियों पर पथराव, पुलिस फोर्स तैनात, वीडियो वायरल