IND Vs WI: जीत से 8 विकेट दूर है टीम इंडिया, वेस्टइंडीज के सामने बड़ा लक्ष्य
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत और वेस्टइंडीज के बीच पोर्ट ऑफ स्पेन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है, जहाँ मैच में पांचवें दिन का खेल आज यानी सोमवार शाम 7:30 बजे से शुरू होगा।
वहीं चौथे दिन वेस्टइंडीज को 365 रन का टारगेट मिला, जहाँ टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट पर 76 रन बना लिए। जानकारी के अनुसार भारत से दोनों विकेट रविचंद्रन अश्विन ने लिए। वहीं टीम इंडिया को मैच और सीरीज जीतने के लिए 8 विकेट की जरूरत है, भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई हुई है।
दूसरी ओर त्रिनिदाद में बुधवार और गुरुवार को बारिश ने खलल डाला, बारिश मैच के आखिरी दिन भी आ सकती है। जानकारी के अनुसार अनुसार पोर्ट ऑफ स्पेन में सोमवार का टेम्परेचर 24 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा, तेज हवा के साथ बारिश की संभावना भी है।
Also Read: टीम इंडिया बन सकती है तीनों फॉर्मेट में नंबर 1, बस करना होगा यह काम