UP Politics: सपा और रालोद को बड़ा झटका, BJP में शामिल हुए 4 बड़े नेता
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल को तगड़ा झटका मिला है. वहीं, बीजेपी (BJP) का कुनबा तेजी से मजबूत होता दिख रहा है. इसी क्रम में साहब सिंह सैनी ने यूपी के लखनऊ स्थित प्रदेश मुख्यालय में सोमवार को बीजेपी का दामन थाम लिया. साहब सिंह सपा सरकार में मंत्री रह चुके हैं. उनके अलावा, राजपाल सैनी, सुषमा पटेल, जगदीश सोनकर सहित करीब एक दर्जन लोगों ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक ने विपक्षी दलों के नेताओं को बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कराई.
कुछ और पूर्व विधायकों ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण को, जिसमें पूर्व विधायक अंशुल वर्मा, जौनपुर के पूर्व विधायक गुलाब सरोज, वाराणसी से कांग्रेस की मेयर प्रत्याशी रही शालिनी यादव ने भी बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. बता दें कि बीते दिनों सपा के विधायक दारा सिंह चौहान भी बीजेपी में शामिल हुए थे.
आज प्रदेश भाजपा मुख्यालय लखनऊ में मा0 प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी जी, मा0 प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह जी एवं मा0 उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक जी के साथ भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों से प्रभावित विभिन्न वरिष्ठ गणमान्य जनों को भाजपा की सदस्यता ग्रहण… pic.twitter.com/ctW18Vb8wl
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 24, 2023
बीजेपी का लक्ष्य मिशन 80
इस बार बीजेपी की कोशिश है कि वह यूपी में बड़ी जीत दर्ज करे. बीजेपी के नेता बार-बार यह बात दोहरा रहे हैं कि पार्टी का फोकस सभी 80 सीटों को जीतने पर है. पिछले कुछ दिनों से लगातार पार्टी छोटे दलों गठबंधन के साथ दूसरे दलों के प्रभावशाली नेताओं को अपने साथ जोड़ने की कोशिश में लगी हुई है.
विपक्ष को झटका
बीजेपी ने पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक विपक्षी दलों को झटका देने की तैयारी की है. पश्चिमी यूपी में सैनी समाज का बड़ा वोट बैंक है. इस समाज के वोट पर साहब सिंह सैनी और राजपाल सिंह सैनी का खासा प्रभाव है. राजपाल सैनी ने साल 2022 में खतौली से आरएलडी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था. पूर्वांचल में जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर सीट से सपा विधायक रहीं सुषमा पटेल कुर्मी समाज से हैं, पार्टी पूर्वांचल में कुर्मी समाज में अपना जनाधार बढ़ाना चाहती हैं. पूर्व विधायक जगदीश सोनकर भी सदस्यता ग्रहण करेंगे. सोनकर चार बार विधायक रहे हैं. पूर्वांचल के सोनकर समाज में उनकी मजबूत पकड़ है.
Also Read: UP Politics: सपा-रालोद को झटका देकर BJP जॉइन कर सकते हैं ये 4 बड़े नेता!