Rajasthan Politics:: गहलोत सरकार से बर्खास्त मंत्री राजेंद्र सिंह गुढ़ा पर बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस ने किया निष्कासित
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान (Rajasthan) की गहलोत सरकार से बर्खास्त हुए मंत्री रहे राजेंद्र सिंह गुढ़ा (Rajendra Singh Gudha) पर सोमवार को बड़ी कार्रवाई हुई है. गुढ़ा को कांग्रेस (Congress) पार्टी ने निष्कासित कर दिया गया है. इससे पहले सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने अपने मंत्रिमंडल से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया था. दरअसल, गुढ़ा सोमवार को विधानसभा में लाल डायरी लेकर पहुंचे थे. इस दौरान स्पीकर डॉ. सीपी जोशी से गुढ़ा भिड़ गए. उसके बाद सदन में जमकर बवाल हुआ.
इसके बाद सदन के बाहर आकर राजेंद्र गुढ़ा मीडिया के सामने रो पड़े. उन्होंने दावा किया कि सदन के भीतर उनके साथ मारपीट हुई है और सरकार के मंत्रियों ने जबरन उन्हें बाहर निकाल दिया. सदन में हुए हंगामे के बाद कांग्रेस ने बड़ा कदम उठाते हुए राजेंद्र गुढ़ा को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया है.
सदन में हुए बवाल के बाद राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के उपनेता और भाजपा नेता सतीश पूनिया ने कहा कि ‘यह कांग्रेस सरकार सिर्फ अपना चेहरा बचाने के लिए विधानसभा में आती है. इस सरकार ने अनगिनत झूठ बोले हैं. राजस्थान के लोग जानना चाहते हैं कि यह ‘लाल डायरी’ क्या है (कांग्रेस नेता राजेंद्र सिंह गुढ़ा का दावा है कि उनके पास एक लाल डायरी है) और इसमें कौन से रहस्य हैं और इससे मुख्यमंत्री और सलाहकार चिंतित क्यों हैं?’
#WATCH | This Congress government comes to the Assembly just for saving its face. This government has said numerous lies. People of Rajasthan want to know what is this 'Red Dairy' (Congress leader Rajendra Singh Gudha claims he has a red diary) and which secrets does it contain… pic.twitter.com/OHBe0yRiKE
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) July 24, 2023
बीते दिनों राजेंद्र सिंह गुढ़ा ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि राजस्थान में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनका ये बयान तेजी से वायरल हो गया. वहीं, इस बयान को लेकर बीजेपी ने गहलोत सरकार को आड़े हाथ लिया था. उन्होंने कहा था कि यह सच्चाई है कि महिलाओं की सुरक्षा में नाकाम हो गए. राजस्थान में जिस प्रकार से अत्याचार बढ़े हैं महिलाओं के ऊपर, मणिपुर के बजाय हमें अपने गिरेबान में झांकना चाहिए.
Also Read: Rajsthan Politics: फूट-फूटकर रोए पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा, बोले- सदन में मुझे मारा गया