सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर रुका ज्ञानवापी सर्वे, फिर से हो रही सुनवाई
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश में वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में आज से सबसे बड़ा सर्वे शुरू हो गया है, यह वैज्ञानिक सर्वे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की 40 सदस्यीय टीम कर रही है। वहीं वजूखाने को छोड़कर परिसर में हर जगह का सर्वे जारी है, दूसरी ओर यह सर्वे वाराणसी जिला अदालत के आदेश पर हो रहा है।
एएसआई को सर्वे की रिपोर्ट 4 अगस्त तक अदालत में सौंपनी है, इसके साथ ही सर्वे को लेकर प्रशासन सतर्क है और परिसर के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
इसी बीच मुस्लिम पक्ष सर्वे रुकवाने की मांग लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया, जहाँ सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया, लेकिन इसी के साथ ASI को वहां पर किसी भी तरह की खुदाई न करने का निर्देश दिया।
Also Read: संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, यह बिल होंगे पेश