संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन, यह बिल होंगे पेश
Sandesh Wahak Digital Desk: संसद के मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है, जहाँ आज ट्राइबल अफेयर्स मिनिस्टर अर्जुन मुंडा हिमाचल प्रदेश में अनुसूचित जनजातियों की सूची में कुछ समुदायों को शामिल करने के लिए संविधान (अनुसूचित जनजाति) आदेश (तीसरा संशोधन) विधेयक, 2022 राज्यसभा में पेश करेंगे।
बता दें यह विधेयक पिछले साल लोकसभा द्वारा पारित किया गया था, वहीं कांग्रेस सांसदों मनिकम टैगोर और मनीष तिवारी ने मणिपुर पर चर्चा करने के लिए सोमवार को स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया। जिसमें चर्चा करने के लिए शून्यकाल, प्रश्नकाल और दिन के अन्य कामों को निलंबित करने के लिए कहा गया है।
दूसरी ओर कांग्रेस सहित विपक्ष दलों की मांग है कि सरकार मणिपुर हिंसा को लेकर सदन में चर्चा करे, इसके साथ ही पीएम मोदी इस मुद्दे पर संसद में अपना बयान दें। सरकार इस बात पर जोर दे रही है कि इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नहीं बल्कि गृह मंत्री अमित शाह बोलेंगे। बता दें मानसून सत्र 11 अगस्त तक चलेगा, जहाँ इस दौरान 17 बैठकें होंगी। वहीं केंद्र सरकार मानसून सत्र में 31 बिल ला रही है।
Also Read: ज्ञानवापी में ASI ने किया सर्वे, मिट्टी निकाली और पत्थरों के सैंपल लिए