ज्ञानवापी में ASI ने किया सर्वे, मिट्टी निकाली और पत्थरों के सैंपल लिए
Sandesh Wahak Digital Desk: वाराणसी में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण यानी ASI ने ज्ञानवापी का सर्वे शुरू कर दिया है, जहाँ सील वजूस्थल को छोड़कर पूरे परिसर का सर्वे हो रहा है। जानकारी के अनुसार शुरुआती दो घंटे के सर्वे में फीता लेकर पूरे परिसर को नापा गया। वहीं 4 स्टैंड कैमरे परिसर के चारों कोने पर लगाए गए हैं, उसमें एक-एक एक्टिविटी रिकॉर्ड की जा रही है।
दूसरी ओर मुस्लिम पक्ष ने सर्वे का बहिष्कार किया है, जहाँ वह सर्वे के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट पहुंच गई है। जानकारी के अनुसार ASI की 4 टीमें परिसर को 4 हिस्सों में बांट कर अलग-अलग सर्वे कर रही हैं, वहीं परिसर में लगे पत्थर और ईंट की हाइट नापी गई।
इसके साथ ही नींव के पास से मिट्टी का सैंपल लिया गया और चारों ओर की दीवारों की फोटो-वीडियोग्राफी की गई, सीढ़ियों पर लगे पत्थर के सैंपल लिए गए।
Also Read: अब भारत से पाकिस्तान पहुंची यूपी की अंजू, फेसबुक में हुआ प्यार और चली गई बॉर्डर पार