अब भारत से पाकिस्तान पहुंची यूपी की अंजू, फेसबुक में हुआ प्यार और चली गई बॉर्डर पार

Sandesh Wahak Digital Desk: पाकिस्तान की सरहद पार करके अपने पबजी वाले प्यार सचिन मीणा से मिलने भारत आई सीमा हैदर का मसला अभी थमा भी नहीं है कि अब एक और मामला सामने आया है, जो बिल्कुल इसके उल्टा है. दरअसल, यूपी की रहने वाली अंजू (Anju) नाम की एक लड़की ने भारत की सीमा लांघकर पाकिस्तान (Pakistan) के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) चली गई. ये सब उसने अपने फेसबुक दोस्त नसरुल्लाह खान (Nasrullah Khan) से मिलने के लिए किया. हालांकि, सीमा और अंजू में फर्क इस बात का है कि सीमा अवैध तरीके से भारत में घुस आई है, जबकि अंजू ने बाकायदा कानूनी तरीके से पाकिस्तान में प्रवेश लिया.

खैबर पख्तूनख्वा के डीर जिले का रहने वाला नसरुल्लाह पहले एक स्कूल में प्राइवेट टीचर था. लेकिन, वर्तमान में एक मेडिकल रिप्रेंजेटेटिव के रूप में काम करता है. उन दोनों ने पुष्टि की है कि वे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर मिले थे. इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ, जो जल्द ही प्यार में बदल गया. इसके बाद अंजू पाकिस्तान का वीजा लेकर अपने प्यार नसरुल्लाह से मिलने के लिए खैबर पख्तूनख्वा में उसके घर पहुंच गई.

Pakistan India Anju

दो दिन पहले पाकिस्तान पहुंची थी अंजू

विजिट वीजा पर अंजू 21 जुलाई को पाकिस्तान पहुंची थी. अंजू के पासपोर्ट पर हुई एंट्री से उसके पाकिस्तान पहुंचने की जानकारी मिली. बताया जा रहा है कि अंजू अभी पाकिस्तान में ही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, दोनों ने एक दूसरे से प्यार करने की बात कही है. अंजू की उम्र 35 साल है, जबकि नसरुल्लाह की उम्र 29 साल बताई जा रही है.

 

Also Read: Chhattisgarh News: केंद्र सरकार की सख्त कार्रवाई, आईपीएस अफसर को किया बर्खास्त

Get real time updates directly on you device, subscribe now.