UP Politics: सपा-रालोद को झटका देकर BJP जॉइन कर सकते हैं ये 4 बड़े नेता!

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में बीजेपी (BJP) अपने कुनबे को बढ़ाने और मजबूत करने लिए कड़ी मेहनत कर रही है. इसी क्रम में अब बीजेपी एक और दांव खेलने जा रही है, जिसमें पार्टी सदस्य के रूप में 4 नए चेहरे बहुत जल्द बीजेपी जॉइन कर सकते हैं. वहीं, बीजेपी के सूत्रों का दावा है कि 24 जुलाई (सोमवार) को ये नेता बीजेपी का दामन थाम सकेंगे. बता दें कि इससे पहले ओपी राजभर ने एनडीए ज्वाइन किया और दारा सिंह चौहान भी बीजेपी में वापसी कर चुके हैं.

ये चार नेता हो सकते हैं शामिल

बीजेपी में शामिल होने वाले नेताओं की लिस्ट में सपा (Samajwadi Party) और रालोद (RLD)के गठबंधन के नेताओं का नाम है. सूत्रों के मुताबिक, साहब सिंह सैनी, राजपाल सैनी, सुषमा पटेल और जगदीश सोनकर बहुत जल्द बीजेपी में आ सकते हैं. लिस्ट में पहला नाम अखिलेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे साहब सिंह सैनी का है, जो पश्चिमी यूपी से आते हैं. इनको लेकर के बीजेपी में पहले ही चर्चा जोरों पर थी. माना जा रहा है कि वह अगले हफ्ते बीजेपी का दामन थाने जा रहे हैं. इसको लेकर उन्होंने तैयारी भी शुरू कर दी है.

वहीं, बीजेपी की सेंधमारी आरएलडी में भी शुरू हो चुकी है. लिस्ट में दूसरा नाम आरएलडी नेता और बसपा से सांसद रहे राजपाल सैनी का है. साल 2022 में सैनी आरएलडी के चिन्ह पर खतौनी विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि, उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. दोनों ही नेता पिछड़ी बिरादरी से आते हैं. ऐसे में पिछड़ों को साधने की कवायद में पहले से ही बीजेपी इन बिरादरी के नेताओं को तवज्जो दे रही है. इसमें यह दो नए नाम जुड़ने जा रहे हैं, जिसका फायदा उसे पश्चिमी यूपी में मिलेगा.

इसके अलावा, लिस्ट में तीसरा नाम सुषमा पटेल का है, जो समाजवादी पार्टी से आती हैं. इन्होंने साल 2022 में ही जौनपुर की मड़ियाओं सीट से सपा के चिन्ह पर चुनाव लड़ा था. जौनपुर की मुंगरा बादशाहपुर से बसपा की विधायक रहीं सुषमा पटेल इससे पहले बसपा की नेता थीं. उन्होंने साल 2020 में हुए राज्यसभा चुनाव में बसपा की बगावत के बाद सपा का दामन थामा था. पूर्वांचल में कुर्मी वोट को साधने के लिए सुषमा पटेल की बीजेपी में मौजूदगी उसे और मजबूत करेगी. साल 2019 में जौनपुर सीट पर बीजेपी को हार का सामना भी करना पड़ा था.

पिछड़ों के बाद बीजेपी की अगली कोशिश दलित बिरादरी में भी पैठ बनाने की है. इसके लिए लिस्ट में चौथा नाम सपा नेता जगदीश सोनकर का है, इनके शामिल होने की चर्चा जोरों पर हैं. जौनपुर से चार बार विधायक रहे जगदीश सोनकर साल 2017 में मछली शहर से विधायक थे. वहीं, साल 2022 के चुनाव में भी सोनकर को टिकट तो मिला था, लेकिन ऐन वक्त पर उनका टिकट काटकर रागिनी सोनकर को दे दिया गया. इसके बाद से जगदीश सोनकर लगातार नाराज चल रहे थे और अब बीजेपी में उनकी नई पारी की शुरुआत होने की चर्चा जोरों पर है. बीजेपी के सूत्रों के मुताबिक, 24 जुलाई को सभी नेता पार्टी का दामन थामेंगे. इनके साथ बाकी अन्य दलों के नेता भी पार्टी में शामिल होंगे.

इन पर है बीजेपी की नजर

पिछले काफी समय से बीजेपी लगातार यूपी में अपनी पैठ मजबूत कर रही है. खासतौर पर पिछड़े और दलित नेताओं पर बीजेपी की नजर है. इन सीटों पर पार्टी पिछले चुनाव में कम मार्जिन से हारी, वहां पर सबसे ज्यादा फोकस किया जा रहा है. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जातिगत समीकरणों को साधते हुए भी दूसरे दलों के कद्दावर नेताओं को लगातार बीजेपी से जोड़ा जा रहा है.

 

Also Read: UP News: एनडीए में शामिल हो सकती है PMSP, लोकसभा चुनाव में करेगी इतनी सीटों की दावेदारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.