SSC CPO Recruitment: 1800 से ज्यादा पदों पर आयी है भर्ती, ऐसे करिये आवेदन
Sandesh Wahak Digital Desk: स्टाफ सेलेक्शन कमीशन की तरफ से एसएससी सीपीओ भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। वहीं आयोग ने बीएसएफ, सीआईएसएफ, दिल्ली पुलिस, सीआरपीएफ, आईटीबीपी और एसएसबी जैसे विभिन्न फोर्सेज में सब इंस्पेक्टर पदों के लिए 1,876 रिक्तियों के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करेगा।
दूसरी ओर उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं, वहीं इस भर्ती के लिए आवदेन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर कल से शुरू हो गई है। इसके साथ ही इच्छुक व योग्य कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
- सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाना है।
- अब इसके बाद पंजीकरण लिंक पर क्लिक करें और मूल विवरण भरें और लॉग इन आईडी जेनरेट करें।
- निर्देशानुसार विस्तृत आवेदन पत्र भरें और प्रासंगिक दस्तावेज अपलोड करें।
- वहीं स्कैन की गई तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करें।
- अब पंजीकरण शुल्क भुगतान प्रक्रिया पूरी करें।
- वहीं अब आवेदन पत्र जमा करें और डाउनलोड कर एक प्रिंट आउट ले लें।
Also Read: असिस्टेंट प्रोफेसर के 1913 पदों पर हो रही भर्ती, 31 जुलाई तक कर लें आवेदन