योगी सरकार की नई पहल, महिलाओं की सुरक्षा के लिए 10 दिवसीय विशेष अभियान शुरू
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करने के लिए चल रहे मिशन शक्ति (Mission Shakti) को और प्रभावी बनाने के लिए योगी सरकार (Yogi Government) ने 10 दिवसीय विशेष अभियान शुरू किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के निर्देश पर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की ओर से चलाए जा रहे इस अभियान का उद्देश्य प्रदेश की महिलाओं और बेटियों को सशक्त बनाना है. 21 जुलाई (शुक्रवार) को शुरू हुआ यह अभियान 30 जुलाई तक चलेगा. साथ ही, राज्य में महिलाओं के खिलाफ अपराधों को रोकने और उनकी गरिमा की रक्षा के लिए यह अभियान हर महीने की 21 से 30 तारीख तक चलाया जाएगा.
दूर होंगी महिलाओं की समस्याएं
इसके अलावा, यह अभियान महिलाओं की सुरक्षा के लिए यूपी में पहले से चल रहे मिशन शक्ति अभियान को सशक्त बनाएगा. शक्ति दीदी सभी विभागों की समस्याओं का समाधान करेंगी. महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की अपर पुलिस महानिदेशक अनुपम कुलश्रेष्ठ ने बताया कि अभियान के दौरान विभाग की शक्ति दीदी (महिला कांस्टेबल) की ओर से राज्य की महिलाओं और बेटियों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. उन्होंने आगे कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में महिलाओं को होने वाली समस्याओं को भी संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर दूर किया जायेगा.
कुलश्रेष्ठ ने आगे कहा कि वैसे तो विभाग प्रतिदिन महिलाओं और बेटियों की समस्याओं का समाधान कर रहा है, लेकिन 10 दिवसीय अभियान से समाधान में और भी तेजी आएगी, जिसमें ‘शक्ति दीदियां’ क्षेत्र की महिलाओं से संपर्क करेंगी और उनकी समस्याओं का तुरंत समाधान कराएंगी.
बच्चों को बताया जायेगा अच्छा और बुरा स्पर्श
इस अभियान के दौरान महिला पुलिस बीट की पुलिसकर्मी यौन अपराध के पीड़ितों से मिलेंगी और आवश्यक परामर्श भी प्रदान करेंगी. साथ ही उनकी जरूरत के मुताबिक उनकी हरसंभव मदद करेंगे. बीट क्षेत्र के विद्यालयों (प्राथमिक/उच्च माध्यमिक/मध्यवर्ती विद्यालयों) का भ्रमण करते हुए बच्चों को विभिन्न बाल अपराधों के संबंध में जागरूक किया जायेगा. इस बीच बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में भी जानकारी दी जाएगी. इसके लिए विशेषज्ञों द्वारा सेमिनार भी आयोजित किये जायेंगे. इसके अलावा वे अपने अधिकारियों को सूचित करने के साथ ही उनके समाधान के लिए विभिन्न विभागों से संपर्क स्थापित करेंगे.
इनके खिलाफ होगी कार्रवाई
अभियान के दौरान शक्ति दीदी अराजक तत्वों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की उचित धाराओं के तहत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगी. साथ ही, शक्ति दीदी की ओर से अभियान के दौरान शहरी क्षेत्रों में पिंक बूथ और चौकियों के माध्यम से महिलाओं की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष शिविर लगाए जाएंगे. महिलाओं की समस्याओं की स्थानीय स्तर पर समीक्षा करते हुए पिंक बूथ पर वन स्टॉप सॉल्यूशन कैंप का आयोजन किया जा सकता है.
Also Read: डिजिटल प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए शिक्षकों को टैबलेट उपलब्ध कराया जाए: CM योगी