Sudan: सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच कड़ा संघर्ष, हमलों में 16 आम लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: सूडान के दारफुर में शनिवार-रविवार की दरमियानी रात सेना और अर्धसैनिक बलों के बीच हुई झड़प में जमकर हथियारों के इस्तेमाल हुए हैं, वहीं दोनों तरफ से ही रॉकेट की बारिश की गई, जिसमें 16 आम लोगों की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार यह झड़प मुख्य तौर पर न्याला के दक्षिण दारफुर में हुई थी, वहीं इसके अलावा पश्चिमी दारफुर में भी कुछ स्नाइपर शूटर्स द्वारा लोगों को निशाना बनाने की खबरें सामने आई हैं। बता दें सेना-आरएसएफ के बीच हुई इस झड़प के चलते हजारों की संख्या में लोग पश्चिमी दारफुर छोड़कर भाग रहे हैं, वहीं कई लोगों ने पड़ोसी देश चैड में शरण ली है।
बता दें कि सूडानी सेना और अर्धसैनिक रैपिड सपोर्ट फोर्सेज के बीच पहली बार 15 अप्रैल को संघर्ष शुरू हुआ था, इसके बाद से हिंसा में अब तक हजारों लोग लोग मारे गए हैं। देश में खाद्य असुरक्षा का खतरा बढ़ गया है।
Also Read: ग्रीस के जंगलों में लगी आग, 30 हजार लोगों को छोड़ना पड़ा अपना घर