हरमनप्रीत कौर ने मैदान में दिखाया गुस्सा, जुर्माने के साथ मिली सजा
Sandesh Wahak Digital Desk: भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को मैदान पर गुस्सा दिखा महंगा पड़ा है, वहीं इसके लिए उनके मैच फीस में 75 फीसद कटौती की खबर है। इसके साथ ही हरमनप्रीत ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान ना सिर्फ अंपायरिंग पर सवाल उठाए थे बल्कि गुस्सा दिखाते हुए विकेट पर बल्ले से हिट भी किया था, वहीं मैदान पर की उनकी इस हरकत पर अब मैच रेफरी ने एक्शन लिया है।
इसके साथ ही हरमनप्रीत कौर को लेवल 2 का दोषी पाया गया है, वहीं भारत और बांग्लादेश की महिला टीमों के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मैच 22 जुलाई को शेर ए बांग्ला स्टेडियम पर खेला गया था। इसके साथ ही दोनों टीमों के बीच खेला ये मैच टाई रहा था, जिसके बाद दोनों को ही संयुक्त तौर पर सीरीज का विजेता घोषित कर दिया गया था।
वहीं भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के दौरान गुस्से में विकेट पर बल्ले से हिट किया था, इसके बाद वो अंपायर तनवीर अहमद से बहस में उलझ गई थी। इतना ही नहीं उनका गुस्सा प्रजेन्टेशन सेरेमनी में भी ठंडा नहीं पड़ा था, उन्होंने वहां भी अंपायर और उनके फैसलों पर सवाल उठाए।
Also Read: Rishabh Pant नजर आ रहे फिट, बैसाखी छोड़ विकेटकीपिंग का करने लगे अभ्यास