BJP पर हमलावर हुए नकुल दुबे, बोले- मणिपुर जल रहा है, पीएम मोदी विदेश यात्रा कर रहे…

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के उन्नाव (Unnao) जिले में बीते शनिवार को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Brijlal Khabri) के नेतृत्व में प्रांतीय अध्यक्ष नकुल दुबे (Nakul Dubey) ने संविधान बचाओ संकल्प सभा का आयोजन किया. इस सभा में उपस्थित होकर कांग्रेसजनों के साथ आम नागरिकों ने संविधान बचाने का संकल्प दिलाया गया. सिविल लाइंस स्थित निराला प्रेक्षागृह में आयोजित इस कार्यक्रम संबोधित करते हुए नकुल दुबे ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है. यहां मणिपुर जल रहा है. वहां हमारे प्रधानमंत्री मोदी विदेश यात्रा कर रहे थे.

Nakul Dubey

नकुल दुबे ने कहा कि ढाई महीने से वहां आग लगी है. महिलाओं, बच्चियों के खिलाफ़ अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं. लेकिन, न तो मणिपुर की सरकार इस भयावह स्थिति से निपटने में सक्षम है और न ही केंद्र की सरकार. मणिपुर की घटना से आज सभी के मन में क्रोध है. सरेआम महिलाओं से बदसलूकी हो रही है. लोग मारे जा रहे हैं. लेकिन सरकार ख़ामोश है. अत्याचार दुराचार का वीडियो वायरल हुआ, तब जाकर सरकार जागी.

Nakul Dubey

उन्होंने कहा कि ये हो क्या रहा है. मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए. ढाई महीने से मणिपुर जल रहा है. फिर भी कानून व्यवस्था बेपटरी है और केंद्र सरकार लगातार मुख्यमंत्री को बचा रही है. सरकार देश की बेटियों को इंसाफ नहीं दे पा रही है. उनका संरक्षण नहीं कर पा रही है. ये देश के लिए बड़े शर्म की बात है. आज की जो स्थिति है, ऐसे में कांग्रेस ही वो दल है जो संविधान को बचाने में सफ़ल होगा.

Nakul Dubey

बृजलाल खाबरी ने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है और देश की जनता को संविधान बचाने के लिए आगे आना चाहिए. वर्तमान की केंद्र की भाजपा सरकार भारत के संविधान को बदलना चाहती है. ये सरकार अनुसूचित जाति, जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग को मिल रहे आरक्षण को खत्म कर देना चाहती है. लेकिन, कांग्रेस पार्टी उनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने देगी. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष ने संगठन की मजबूती के लिए सभी कांग्रेसजनों से मिलकर लोकसभा चुनावों की तैयारी करने का आह्वान किया.

Nakul Dubey

इस आयोजन की अध्यक्षता वयोवृद्ध एवं पूर्व विधायक सफीपुर हरिप्रसाद कुरील ने की. वहीं, चंदन लाल त्रिपाठी के साथ जिलाध्यक्ष आरती बाजपेई, कमल तिवारी, दिनेश शुक्ला, अभिषेक यादव, कमलेश भारती, प्रतिभा पाल, राजेश वर्मा, वैभव शुक्ला, शिवम अवस्थी समेत तमाम जिला कार्यकारणी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, लखनऊ से चलकर आए मोहम्मद जुबैर, दुर्गाशंकर वाजपेई, राजेंद्र पांडेय और अभय वाजपेई भी मौजूद रहे.

 

Also Read: डिप्टी CM बृजेश पाठक ने की वृक्षारोपण महाभियान की शुरुआत, ‘INDIA’ को बताया भ्रष्ट नेताओं का नया टेंडर, सीमा हैदर पर बोले…

Get real time updates directly on you device, subscribe now.