दिल्ली में टमाटर मिल रहा 70 रुपये किलो, घर बैठे मंगवाने का तरीका जानिए
The Sandesh Wahak Digital: इन दिनों सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं, वहीं टमाटर की कीमत 200 रुपये किलो या 150 रुपये किलो है। दूसरी ओर अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो केंद्र सरकार की ओर से ये टमाटर आपको 70 रुपये प्रति किलो के भाव पर मिलेंगे, वहीं इसकी प्रोसेस आज से शुरू हो रही है और आप इसे घर बैठे मंगवा सकते हैं।
बता दें केंद्र सरकार दिल्ली में सस्ते दाम पर टमाटर की बिक्री ओएनडीसी प्लेटफॉर्म्स से करने जा रही है, ओएनडीसी के एमडी टी कोशे ने बताया कि सस्ते टमाटर की सेल आज से ही शुरू होगी। वहीं दिल्ली के अंदर ब्लिंकइट, जेप्टो और बीबीनाऊ जैसी कई ऑनलाइन कंपनियां 170 से 180 रुपये किलो के रेट पर टमाटर की होम डिलिवरी कर रही हैं, पूरे देश में टमाटर की कीमतों में बेहताशा बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है।
दूसरी ओर आप भी 70 रुपये के भाव पर टमाटर घर बैठे मंगा सकते हैं, बस इसके लिए आपको बस ओएनडीसी को सपोर्ट करने वाली किसी भी ऐप जैसे कि पेटीएम, मैजिक पिन और मीशो पर जाना है। वहीं सर्च में ओएनडीसी डालना है, उसके बाद अपने एरिया के टमाटर वेंडर को देखना है और फिर टमाटर ऑर्डर कर देना है।
Also Read: देश में टमाटर की काला बाजारी शुरू, तस्करी कर बेचे जा रहे हैं चाइनीज टमाटर