विधानभवन वीवीआईपी कैंटीन में ठगी, फूड सप्लाई का झांसा देकर ऐंठे 7.50 लाख
Sandesh Wahak Digital Desk/Abhishek Srivastava: यूपी की राजधानी लखनऊ में विधानभवन स्थित वीवीआईपी कैंटीन के मैनेजर ने खाद्य सामग्री सप्लाई का टेंडर दिलाने का झांसा देकर व्यवसाई से 5 लाख रुपए ऐंठ लिए। फिर डिलेवरी पर पेमेंट क्लियर कराने के नाम पर और 2.50 लाख ले लिए। रुपए वापस मांगने पर आरोपी ने विधानभवन की रौंब दिखाकर धमकाया। हजरतगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
जानकीपुरम विस्तार सेक्टर-1 में व्यवसाई अजय प्रताप सिंह परिवार के साथ रहते हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 में परिचित ने उनकी मुलाकात अमित सक्सेना से कराई। बताया कि अमित विधानभवन स्थित वीवीआईपी कैंटीन के मैनेजर हैं। आरोपी अमित ने कैंटीन के खाद्य सामग्री की आपूर्ति का ठेका दिलाने का झांसा दिया। आरोपी ने अपनी मजबूत सेटिंग बताते हुए काम दिलाने का आश्वासन दिया।
बताया कि वही माल मंगवाता है और वही अधिकारियों से पेमेंट कराता है। आरोपी ने ठेका दिलाने के नाम पर 5 लाख की मांग की। पीड़ित अजय ने बताया कि कुछ दिन बाद वे कैंटीन पहुंचे तो आरोपी अमित सक्सेना बैठा मिला। आरोपी की चिकनी चुपड़ी बातों के फंसे अजय ने हामी भर दी और 5 लाख रुपए नकद दे दिए। अजय ने बताया कि दो तीन बार खाद्य सामग्री की डिलेवरी की। पेमेंट के नाम पर आरोपी ने टालमटोल की। आरोप है कि आरोपी ने पेमेंट क्लियर कराने के नाम पर 2.50 लाख की डिमांड की। आश्वासन दिया कि पेमेंट के साथ साथ पूरी रकम वापस मिल जाएगी। भरोसा कर अजय ने अपने एसबीआई खाते से 2.50 लाख रुपए दिए।
उसके बाद टालमटोल देख पीड़ित ने संपर्क किया तो आरोपी ने धमकाया। 7.50 लाख की ठगी का एहसास होने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत हजरतगंज कोतवाली में की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच की तो आरोप सही मिले। पुलिस ने गुरुवार को अमित सक्सेना के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत और जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
Also Read: UP News: सरकारी नौकरी के लिए जारी हुए दो नये नियम, दहेज प्रथा रोकने के लिए बेहतरीन कदम