Rozgar Mela: देश के युवाओं को पीएम मोदी का तोहफा, कल सौंपेंगे नियुक्ति पत्र

Sandesh Wahak Digital Desk- केंद्र सरकार द्वारा लगभग 70 हज़ार युवाओं को रोज़गार (Rozgar Mela) देने की तैयारी की जा रही है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन युवाओं को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। केंद्र सरकार के विभागों के साथ साथ राज्‍य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं। यह रोजगार मेला देशभर के 44 स्‍थानों पर आयोजित किया जाएगा। बयान में कहा गया, ‘‘रोजगार सृजन को सर्वोच्‍च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता पूरी करने की दिशा में यह रोजगार मेला एक प्रयास है. इसके अधिक रोजगार सृजन और युवाओं के सशक्तिकरण के लिए सार्थक अवसर उपलब्‍ध कराने और राष्‍ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए प्रेरक भूमिका निभाने की उम्‍मीद है.’’

इन विभागों में होंगी भर्तियां

प्रधानमंत्री कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया कि इन युवाओं को विभिन्‍न पदों पर नियुक्‍त किया जाएगा. ये युवा राजस्व विभाग, वित्तीय सेवा विभाग, डाक विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, जल संसाधन विभाग, कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग और गृह मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में सरकार में शामिल होंगे।

पीएम मोदी ने अप्रैल 2023 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 71,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा था। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने नियुक्त किए गए लोगों को संबोधित भी किया था। आपको बता दें कि यह रोजगार मेला (Rozgar Mela) भी इसी कड़ी में एक बड़ी सौगात है।

 

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.