UP News: सरकारी नौकरी के लिए जारी हुए दो नये नियम, दहेज प्रथा रोकने के लिए बेहतरीन कदम

Sandesh Wahak Digital Desk: अब सरकारी नौकरी पाने वाले लोगों के लिए यूपी सरकार (UP Government) ने दो नये नियम जारी किये हैं. जिन्हें अनिवार्य रूप से लागू किया गया है. इन नियमों के मुताबिक, सरकारी नौकरी (Government Jobs) लगने के दौरान लोगों को अब अपनी संपत्ति की घोषणा करनी पड़ेगी. इसके अलावा, उन्हें दहेज न लेने का शपथपत्र भी अनिवार्य रूप से देना होगा. यह शपथपत्र उन्हें आदेश पत्र प्राप्त करने के एक महीने के अंदर जमा करना होगा. बता दें कि यह नये नियम नई नौकरी पाने वाले युवाओं के लिए लागू होंगे.

ईमानदारी को बढ़ावा

यूपी सरकार का यह कदम व्यक्ति की वैवाहिक स्थिति और दहेज को लेकर उसकी सोच को जांचने के लिए उठाया गया है. इससे उम्मीद है कि दहेज प्रथा को रोकने और सरकारी कर्मचारियों की ईमानदारी को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी.

दहेज न लेने के लिए देना होगा शपथपत्र

राज्य व प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं को नौकरी से पहले कई शपथपत्र और प्रमाण पत्र देने होंगे. उन्हें कर्जदार व डिफाल्टर न होने का, एक से अधिक पति या पत्नी न होने की और दहेज न लेने की घोषणा करनी होगी. उन्हें अपनी चल व अचल संपत्तियों की घोषणा करना होगी, जिसके वे स्थायी सदस्य हों.

 

Also Read: हर घर जल योजना लंबे समय तक चले इसके लिए सभी को आगे आना होगा: सीएम योगी

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.