पीएम मोदी से आज मिलेंगे श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे, इन मुद्दों पर हो सकती है बात
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत दौरे पर दो दिवसीय यात्रा पर आए श्रीलंका के राष्ट्रपति रानिल विक्रम सिंघे आज नई दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे, वहीं इस दौरान दोनों देशों में वित्तीय एवं आर्थिक सम्पर्क, विकास सहयोग, नयी परियाजनाएं, निवेश जैसे मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। दूसरी ओर श्रीलंका को भरोसा है कि भारत के साथ उसके संबंधों को नई ऊंचाई मिलेगी, वहीं अभी गत वर्ष श्रीलंका भारी आर्थिक संकट से जूझ रहा था।
वित्तीय व्यवस्था फेल होने के बाद श्रीलंका के राजनेताओं को अपना देश छोड़कर भागना पड़ा था और जनता सड़कों पर उतर आई थी। अब भारत के 4 बिलियन डॉलर की मदद के बाद से श्रीलंका की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर आने लगी है। वहीं राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे बृहस्पतिवार भारत पहुंचे, पहले दिन उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात की और इस दौरान दोनों नेताओं ने कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।
विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया है कि राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे से मुलाकात करके सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उम्मीद है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ उनकी होने वाली मुलाकात दोनों देशों के बीच पड़ोसी संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी, साथ ही भारत की पड़ोसी पहले तथा सागर नीतियों को नयी ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
Also Read: अगस्त में हो सकता है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार, इन बड़े नेताओं को मिलेगा मंत्री पद