कमाल की टेक्नोलॉजी: ऑफिस में ही ‘पॉवर-नैप’ ले सकेंगे जापानी कंपनी के कर्मचारी, गजब है कुर्सियों का डिजाइन

Sandesh Wahak Digital Desk: टेक्नोलॉजी के मामले में जापान (Japan) काफी ज्यादा तरक्की कर चुका है. इसी क्रम में जापान की एक कंपनी (Japani Company) ने ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों की सुविधा के लिए नई तरकीब निकाली है. दरअसल, आईटोकी (ITOKI) कंपनी ने ऑफिस में काम करने वाले लोगों को ‘पॉवर-नैप’ की सुविधा प्रदान की है. जिसके लिए ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों की कुर्सियों को इस प्रकार से डिजाइन किया गया है कि उसे रेक्लाइन करके बिस्तर में बदला जा सकता है. जिसके बाद उसके कर्मचारी काम के दौरान आराम से जरूरी ‘पॉवर नैप’ ले सकते हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

इंस्टाग्राम पर वेल्थ (Wealth) नाम के अकाउंट से इसकी फोटो और वीडियो शेयर की गई है. इसमें आप देख सकते हैं कि ऑफिस में कुर्सी को बेड में बदलकर कर्मचारी दिन में आधे घंटे की नींद ले रहे हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा कि ‘एक जापानी कंपनी कार्यालय में बहुत जरूरी ‘पॉवर नैप’ के लिए एक समाधान लेकर आई है. उन्होंने एक ऑफिस चेयर बनाई है जो पूरी तरह से सपाट झुक सकती है, जिससे आप जब भी जरूरत हो आराम से झपकी ले सकते हैं. सीधे बैठने और काम करने से लेकर तुरंत झपकी लेने के लिए लेटने के लिए बटन दबाने जितना आसान है!’

https://www.instagram.com/p/Cu5jihGpkqJ/?img_index=1

नैप बॉक्स का किया निर्माण

इससे पहले एक जापान की एक कंपनी ने ऑफिस में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए दोपहर में पॉवर नैप के लिए ‘नैप बॉक्स’ का निर्माण किया था. उन्होंने ट्वीट करके बताया था कि लोगों को दोपहर में 02:00 बजे से 02:30 बजे तक पॉवर-नैप लेना जरूरी है.

 

Also Read: इराक की स्वीडिश एंबैसी में घुसे सैकड़ों प्रदर्शनकारी, कुरान जलाने का हो रहा बड़ा विरोध

Get real time updates directly on you device, subscribe now.