Asia Cup में पहली बार खेलेगी यह टीम, यह टीमें भी आयेंगी नजर
Sandesh Wahak Digital Desk: एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका की धरती पर होना है, जिसके लिए शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया। वहीं भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को होगा। इस बार एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाना है और टूर्नामेंट में 6 टीमें खेलेंगी। बता दें इस बार के एशिया कप में एक टीम ऐसी है, जो पहली बार एशिया कप में खेलेगी।
बता दें कि एशिया कप के अभी तक 15 सीजन हो चुके हैं, जिसमें 2 बार एशिया कप को टी-20 फॉर्मेट में आयोजित किया गया था। वहीं पहली बार एशिया कप 1984 में खेला गया था, तब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका तीन टीमों ने ही भाग लिया था। दूसरी ओर भारत ने टेबल टॉप करते हुए खिताब अपने नाम किया था, वहीं भारत ने सबसे ज्यादा 7 बार एशिया कप की ट्रॉफी जीती है।
श्रीलंका ने 6 बार और पाकिस्तानी टीम 2 बार ही ट्रॉफी जीतने में सफल रही है। एशिया कप में अभी तक 7 टीमें हिस्सा ले चुकी हैं, इनमें भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, यूएई, हांग कांग, अफगानिस्तान और बांग्लादेश शामिल हैं। इस बार नेपाल की टीम पहली बार एशिया कप में खेलेगी, नेपाल ने बेहतरीन खेल दिखाया था और एशिया कप के लिए क्वालीफाई किया था। नेपाल एशिया कप में खेलने वाली 8 वीं टीम बनेगी।
Also Read: इराक की स्वीडिश एंबैसी में घुसे सैकड़ों प्रदर्शनकारी, कुरान जलाने का हो रहा बड़ा विरोध