Manipur Violence Video: महिला के साथ अभद्रता को लेकर BJP पर हमलावर हुईं मायावती, बोलीं- अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री…
Sandesh Wahak Digital Desk: मणिपुर में दो महिलाओं के यौन उत्पीड़न और उनको निर्वस्त्र घुमाए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद से देशभर में आक्रोश देखने को मिल रहा है. इस घटना को लेकर कई विपक्षी पार्टियों ने केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साध रहे हैं. इस बीच बहुजन समाज पार्टी (BSP) की सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने भी इस घटना कड़ी निंदा की है. वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत सिंह (Jayant Singh) ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है.
मायावती का ट्वीट
मायावती ने मणिपुर की घटना को लेकर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया है. उन्होंने अपने ट्ववीट में लिखा कि ‘मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है. वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?’
मणिपुर में अनवरत जारी हिंसा व तनाव से पूरा देश चिन्तित है तथा महिला के साथ अभद्रता की ताजा घटना खासकर भाजपा व उनकी सरकार को शर्मसार करने वाली है। वैसे तो राज्य में कानून-व्यवस्था काफी पहले से चरमराई हुई है, किन्तु क्या बीजेपी अभी भी ऐसे मुख्यमंत्री को संरक्षण देती रहेगी?
— Mayawati (@Mayawati) July 20, 2023
अखिलेश का ट्वीट
अखिलेश यादव ने भी बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है. अखिलेश ने लिखा कि ‘मणिपुर के हालात के लिए आरएसएस की नफ़रत की नीति और भाजपा की वोट की राजनीति ज़िम्मेदार है. बहन-बेटियों के परिवारवाले अब तो भाजपा की ओर देखने तक से पहले एक बार ज़रूर सोचेंगे.’
मणिपुर के हालात के लिए आरएसएस की नफ़रत की नीति और भाजपा की वोट की राजनीति ज़िम्मेदार है।
बहन-बेटियों के परिवारवाले अब तो भाजपा की ओर देखने तक से पहले एक बार ज़रूर सोचेंगे।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 20, 2023
जयंत का ट्वीट
जयंत चौधरी ने इस घटना पर विरोध जताया है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किये एक ट्वीट में लिखा कि ‘मणिपुर का भयानक वीडियो और बेरोकटोक सांप्रदायिक हिंसा इस बात का संकेत देती है. इंटरनेट शटडाउन का आदेश जमीनी स्तर पर स्थिति को नियंत्रित करने और प्रबंधित करने के बजाय विफलताओं से उत्पन्न राजनीतिक परिणामों को प्रबंधित करने के लिए दिया गया था!’
Manipur ghastly video & unabated sectarian violence indicates that the #InternetShutdown was ordered to manage the political fallout stemming from failures, rather than contain & manage the situation on ground!
— Jayant Singh (@jayantrld) July 20, 2023
कोर्ट ने केंद्र सरकार से मांगी रिपोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने भी स्वत: संज्ञान लेते हुए इस घटना पर केंद्र सरकार से रिपोर्ट मांगी है और समय रहते कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इस मामले पर अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी. बता दें कि मणिपुर में बीते ढाई महीने से भी अधिक समय से हिंसा जारी है. इस हिंसा में दो समुदाय कुकी और मैतेई शामिल हैं. ये वीडियो 4 मई का बताया जा रहा है. जिसमें दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर पुरुषों की भीड़ उनकी परेड कराते हुए दिख रही है. वीडियो सामने आने के बाद एक आरोपी खुरियम हीरो दास को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी से पूछताछ की जा रही है.