FIFA Womens World Cup: ओपनिंग मैच से पहले चलीं गोलियां, 3 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: न्यूजीलैंड के मध्य ऑकलैंड में महिला फीफा विश्व कप शुरू होने से कुछ ही घंटों पहले गोलीबारी हुई जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात शूटर को मौके पर ही मार गिराया है।
वहीं इस पूरी घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, इसके अलावा छह अन्य लोग भी घायल हो गए हैं, जिनमें से कुछ पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। यह शूटआउट शहर के केंद्रीय व्यापार जिले में स्थित एक निर्माण स्थल पर हुआ, वहीं न्यूज़ीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस हिप्किंस ने इस गोलीबारी को आतंकी हमला नहीं बताया गया है।
उन्होंने कहा इसे आतंकी घटना के तौर पर न देखा जाए और न ही इसे किसी राजनीतिक और वैचारिक मकसद से जोड़ा जाए, वहीं शूटर के पास से भारी हथियार बरामद किए गए हैं।
Also Read: Pakistan: इस्लामाबाद के पास बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 11 लोगों की हुई मौत