Maharashtra: रायगढ़ में भारी भूस्खलन, 5 लोगों की हुई मृत्यु
Sandesh Wahak Digital Desk: महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में तेज बारिश के कारण भारी भूस्खलन देखने को मिला है। वहीं इस भूस्खलन की चपेट में कुछ लोग आए हैं जिन्हें रेस्क्यू करने के लिए अब एनडीआरएफ की चार टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। दूसरी रायगढ़ पुलिस ने इस बाबत एक कंट्रोल रूम को भी स्थापित किया है।
जानकारी के अनुसार एनडीआरएफ ने अब तक 75 लोगों को जिंदा बचाया है, जहाँ घटनास्थल पर करीब 48 परिवार रह रहे थे। वहीं इस भूस्खलन के कारण 5 लोगों की मौत हो चुकी है।
दूसरी ओर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि राहत बचाव कार्य में एनडीआरएफ की चारों टीमें पूरी क्षमता के साथ लगी हुई हैं, वहीं भूस्खलन के हादसे में जो लोग भी जख्मी हुए हैं उनके इलाज का पूरा खर्च सरकार उठाएगी।
बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू करने का आदेश जारी किया है क्योंकि जिस रास्ते पर हादसा हुआ है वह सकरा और कच्चा है। इसलिए अब तक घटनास्थल पर जेसीबी नहीं पहुंच सकी है।
Also Read: Manipur Violence पर पीएम मोदी ने कहा, मेरा दिल गुस्से से भरा हुआ है