UP में महंगी हो सकती है बिजली, 3 करोड़ 28 लाख उपभोक्ताओं पर होगा सीधा असर
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन अपने उपभोक्ताओं को महंगी बिजली का झटका देने की तैयारी कर रहा है, वहीं इसके लिए सभी बिजली कंपनियां प्रस्ताव तैयार कर रही है। बता दें इस बार 15 अगस्त से पहले यह प्रस्ताव फाइल कर दिया जाएगा, जिसमें नियामक आयोग के सामने कंपनियां बिजली बिल बढ़ोतरी को लेकर प्रस्ताव बनाएंगी।
बता दें पावर कॉर्पोरेशन के निदेशक वाणिज्य ने सभी बिजली कंपनियों को निर्देश जारी कर दिए हैं, यह प्रस्ताव जून 2023 के बढ़ोतरी, डिमांड और सप्लाई के हिसाब से भेजा जाएगा। मौजूदा समय में यूपी में बिजली के 3 करोड़ 28 लाख उपभोक्ता है, जानकारी के अनुसार यूपी के अंदर बिजली दर पिछले चार साल से नहीं बढ़ा है।
जहाँ आयोग में लगातार प्रस्ताव खारिज होता रहा है हालांकि कोविड के दौरान दो साल तक बिजली बिल बढ़ाने का सवाल नहीं उठ रहा था लेकिन उसके बाद भी बिजली दर बढ़ाने के प्रस्ताव को खारिज किया जाता रहा है। वहीं अगस्त के महीने में प्रस्ताव देने के पीछे पावर कॉरपोरेशन के निर्देशक वाणिज्य ने हवाला दिया है कि अक्सर प्रक्रिया में देरी की वजह से बिजली कंपनियों पर अर्थदंड लगाया जाता है।
Also Read: UP News: लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने बनाई नई रणनीति, इस प्लान पर करेगी काम