Manipur Violence पर पीएम मोदी ने कहा, मेरा दिल गुस्से से भरा हुआ है
Sandesh Wahak Digital Desk: संसद का मानसून सत्र आज से शुरू हो रहा है, जहाँ पूरे सत्र के दौरान 31 विधेयक पेश किए जाएंगे। दिल्ली में ब्यूरोक्रेसी पर कंट्रोला वाला विधेयक भी शामिल है, विपक्ष मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री मोदी की खामोशी पर हमलावर है और संसद में सरकार को घेरने की तैयारी में है।
वहीं पीएम मोदी ने कहा कि मुझे विश्वास सभी सांसद मिलकर इस सत्र का जनहित सर्वाधिक उपयोग करेंगे, चर्चा जितनी ज्यादा और पैनी होती है उतना जनहित के परिणाम होते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि सभी राजनीतिक दल इस सत्र में हिस्सा लें, जो बिल इस दौरान लाए जाएंगे वो जनता से जुड़े होंगे। वहीं मणिपुर हिंसा पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि मेरा दिल गुस्से से भरा हुआ है, जल्द ही इस पर बड़ा एक्शन लिया जायेगा।
Also Read: Manipur Viral Video: महिलाओं के शर्मनाक वीडियो पर अब जागी मणिपुर पुलिस, आरोपी गिरफ्तार