Emerging Asia Cup: आज भिड़ेंगे भारत और पाकिस्तान, कड़े संघर्ष के आसार

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत-पाकिस्तान का मैच किसी भी स्तर पर हो वो बड़ा ही होता है, इसके साथ ही उसका रोमांच भी तगड़ा ही होता है। दूसरी ओर यही वजह है कि इन दोनों टीमों की फाइट में दबाव भी खूब होता है, अब ऐसे दबाव भरे मैच में प्लेइंग इलेवन का सेलेक्शन भी काफी सूझबूझ वाला काम है।

पाकिस्तान ए के खिलाफ भारत ए की प्लेइंग इलेवन में ज्यादा बदलाव होगा जिसकी उम्मीद कम होगी, वहीं भारतीय टीम मैनेजमेंट अपने उन्हीं 4 खिलाड़ियों को फिर से बाहर बिठा सकता है, जिन्हें उसने पिछले मैच में यानी नेपाल के खिलाफ ग्रुप मैच में बिठाया था। बल्लेबाजी में ओपनिंग की कमान यहां भी इन फॉर्म साईं सुदर्शन और अभिषेक शर्मा के हाथ होगी।

इसके साथ ही मिडिल ऑर्डर की कमान संभालते खुद कप्तान यश ढुल के अलावा ध्रुव जुरेल और रियान पराग दिखेंगे। टीम में ऑलराउंडर की भूमिका में निशांत सिद्धू और राजवर्धन हंगरगेकर का नाम होगा, वहीं गेंदबाजी में पेस अटैक की धार हर्षित राणा की अगुवाई में देखने को मिलेगी।

Also Read: टीम इंडिया से बाहर होने पर छलका Prithvi Shaw का दर्द, कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.