फ्री में कर सकते हैं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ट्रेनिंग, ऐसे करिये रजिस्ट्रेशन
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत सरकार ने देश के युवाओं की स्किल बढ़ाने के इरादे से एआई आधारित एक निःशुल्क ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू किया है, वहीं इस प्रोग्राम का नाम AI for India 2.0 रखा गया है।
जानकारी के अनुसार केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बीते शनिवार को इसकी शुरुआत की, वहीं यह ट्रेनिंग ऑनलाइन मिलने वाली है। बता दें विश्व युवा कौशल दिवस यानी 15 जुलाई को इसकी शुरुआत हुई, जोकि कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के पर्यवेक्षण में शुरू यह प्रोग्राम स्किल इंडिया, आईआईटी मद्रास, आईआईएम अहमदाबाद की कंपनी जीयूवीआई का एक जॉइन्ट वेंचर है।
ऐसे कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
इस प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं, जहाँ कोई भी युवा दिए गए लिंक (https://www.guvi.in/ai-for-india/#tatsu-section-V6VE9tukoeI) पर जाकर अपना पंजीकरण कर सकता है, वहीं मांगी गई सूचनाएं भरते हुए रजिस्ट्रेशन पूरा करें। इसके बाद 15 अगस्त को होने वाले वर्चुअल इवेंट में शामिल हों और दिए गए समय के मुताबिक प्रोजेक्ट सबमिट करें।
बता दें रजिस्ट्रेशन 14 अगस्त 2023 तक किया जा सकता है, उसके बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा. सीखने के लिए आपको ऑनलाइन ही उपलब्ध होना होगा, इसके साथ ही सारा कंटेन्ट ऑनलाइन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। दूसरी ओर सफल युवा को केंद्र सरकार इंटर्नशिप का मौका भी देने वाली है, वहीं पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद सरकार की ओर से सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
Also Read: ISRO में निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई