जानकीपुरम थाना : हर तीसरे दिन हो रही है चोरी
डेढ़ माह के आंकड़ों से सामने आई पुलिस गस्त की हकीकत
Sandesh Wahak Digital Desk/Ganesh Ji Verma: पुलिस कमिश्नरेट बनने के बाद भी चोरी की घटनाओं पर लगाम नहीं लग पा रहा है। ये हाल तब है जब पर्याप्त पुलिस बल है। इसके बावजूद जानकीपुरम थाना क्षेत्र में हर तीसरे दिन चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकतर चोर बाइक और स्कूटी को ही निशाना बनाये है, जबकि पुलिस को ठेंगा दिखाते हुए चोरों ने एक स्कूटी तो थाने के पास से भी चोरी कर ले गए।
एक जून 2023 से लेकर 15 जुलाई 2023 तक जानकीपुरम थाना क्षेत्र में दर्ज हुए मुकदमों का आंकड़ा देखें तो सबसे ज्यादा चोरी के मामले सामने है। इसमें बाद दहेज प्रताडऩा के मुकदमा और साइबर फ्राड के साथ-साथ धोखाधड़ी के मुकदमें दर्ज किए हैं। जबकि लूट की एक घटना जहां दर्ज हुई है वहीं रेप और छेडख़ानी के भी तीन मामले दर्ज किए गए हैं। सबसे अहम बात यह है कि चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार गस्त और चेकिंग करने का दावा करती है। इसके बाद भी चोर हर तीसरे दिन जानकीपुरम पुलिस की आंखों में धूल झोंक दे रहे हैं।
चोरी की घटनाएं
- 12 जून- रमेश चंद्र पांडेय के घर से स्कूटी चोरी
- 15 जून- मो. कामिल की आईकान हॉस्पिटल के सामने से बाइक चोरी
- 19 जून- आलोक उपाध्याय की घर से स्कूटी चोरी
- 19 जून- अक्षित कुमार गुप्ता की थाने के पास से बाइक चोरी
- 23 जून- सद्दाम हुसैन अंसारी की बाइक चोरी
- 26 जून- दुकान से चोरी करते हुए रंगेहाथ चोर पकड़ा
- 27 जून- डॉ. कुंवर आशुतोष की बहन से चेन लूट
- 28 जून- आदित्य दत्ता की स्कूटी चोरी
- 29 जून- राजेश सिंह की बाइक चोरी
- 01 जुलाई- अमित कुमार की बाइक चोरी
- 04 जुलाई-वीरेश कुमार सिंह की बाइक चोरी
- 13 जुलाई- पुष्पलता के मकान में हुई चोरी
- 14 जुलाई- प्रमोद कुमार शर्मा की बाइक चोरी
- 15 जुलाई- दाउद आलम के मकान में हुई चोरी
- 2 जून- विशाल कश्यप से साइबर फ्राड
- 6 जून- इंशा खातून ने दहेज का मुकदमा दर्ज
- 6 जून- पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज
- 7 जून- गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज
- 7 जून- प्रभात रंजन के साथ महिला ने की धोखाधड़ी
- 11 जून- आकांक्षा वाजपेई ने दहेज, छेडख़ानी
- 11 जून- महिला से पड़ोसी ने की छेडख़ानी
- 13 जून- दरोगा प्रदीप के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा
- 19 जून- रेप व पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज
- 25 जून-दिनेश कुमार गुप्ता के साथ फ्राड
- 25 जून-राशी निगम ने दहेज का केस कराया
- 01 जुलाई-मोहिनी सिंह के साथ फ्राड व धोखाधड़ी
- 06 जुलाई- रंजीत कुमार पाल से धोखाधड़ी
- 12 जुलाई- विजय कुमार वर्मा से धोखाधड़ी
- 13 जुलाई- लूट, मारपीट
- 13 जुलाई- विवेक से धोखाधड़ी
अब इस पर हम क्या बतायें, कोई कमेंट नहीं कर सकते। पुलिस सर्व शक्तिमान नहीं है, हर जगह उपस्थित नहीं हो सकती है।
ब्रजेश कुमार त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक, जानकीपुरम।
चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया जा रहा है। पिछले दिनों मड़ियांव थाने से एक गिरोह का पर्दाफाश किया गया। आज भी इंदिरानगर थाने की पुलिस ने एक गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस अपना कार्य कर रही है। चोरी की घटनाओं पर अंकूश लगाने का प्रयास जारी है।
आशुतोष कुमार, एसीपी अलीगंज।
Also Read : Lucknow Crime : 26 साल बाद भी नहीं सुलझी गोम्स हत्याकांड की गुत्थी, आज…