Lucknow News : नगर आयुक्त के रडार पर नाकारा मार्ग प्रकाश प्रभारी
गली-मोहल्लों से लेकर वीआईपी रास्तों में बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों का मामला
Sandesh Wahak Digital Desk : राजधानी में मार्ग प्रकाश की चौपट व्यवस्था से नगर आयुक्त इन्द्रजीत खासा नाराज हैं। बार-बार कहे जाने के बावजूद मार्ग प्रकाश व्यवस्था की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। माना जा रहा है कि इस मामले में मार्ग प्रकाश प्रभारी संजय कटियार के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो सकती है।
नगर आयुक्त ने मामले में शासन को कार्रवाई की संस्तुति करने का फैसला लिया है। जल्द ही मामले की रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। बता दें कि शहर में गली-मोहल्लो में ही नहीं बल्कि वीआईपी मूवमेंट वाले मार्गों पर तमाम स्ट्रीट लाइटे नहीं जल रही हैं। जिसको लेकर शासन में नगर निगम की फजीहत हो रही है।
जबकि इसके जिम्मेदार मार्ग प्रकाश प्रभारी हैं जो कि लम्बे समय से सुस्त कार्यप्रणाली के लिए चर्चित हैं। रसूख के चलते उनकी कुर्सी अभी तक सलामत है। विभागीय जानकारों का कहना है कि इस अधिकारी के सियासी रसूख के कारण मौजूदा कमिश्नर डॉ. रोशन जैकब भी इनके खिलाफ शासन से कोई कार्रवाई नहीं करा पाई। अब देखना यह होगा कि क्या ईमानदार छवि के नगर आयुक्त की संस्तुति पर शासन विचार करेगा या फिर सियासी दबाव में चौपट मार्ग प्रकाश व्यवस्था की अनदेखी कर दी जाएगी।
कैमरों से होगी निगरानी
शहर के वीआईपी मार्गों पर मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त रहे, इसके लिए नगर आयुक्त ने प्लान तैयार किया है, अब ऐसे स्थानों की निगराने के लिए उच्च गुणवत्ता के सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए जाएंगे। स्ट्रीट लाइट बंद होने या फिर चोरी होने की जानकारी नगर निगम को मिल जाएगी। जिसके बाद नगर निगम अग्रिम कार्रवाई करेगा।
कार्यों में लापरवाही मिलने पर मार्ग प्रकाश प्रभारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई के लिए शासन को संस्तुति की जाएगी। वहीं, मार्ग प्रकाश व्यवस्था की निगरानी के लिए कई स्थानों पर सीसीटीव कैमरे लगाए जाने पर विचार किया जा रहा है।
नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह