Opposition Meeting: विपक्षी दलों के नए अध्यक्ष पर आज हो सकता है फैसला, विपक्षी नेता रखेंगे अपने सुझाव
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी के विजयी रथ को रोकने के लिए विपक्ष इन दिनों मंथन कर रहा है, जहाँ बेंगलुरु में सोमवार से संयुक्त विपक्ष की बैठक की शुरुआत एक इन्फॉर्मल डिनर के साथ हुई।
अब मंगलवार को आगे की रणनीति का खाका तैयार किया जाएगा, वहीं विपक्षी नेताओं के डिनर के दौरान भी कई मसलों पर बात हुई है, जिनमें कमेटी के गठन से लेकर गठबंधन के नाम और बड़ी रैली को लेकर चर्चा हुई है।
जानकारी के अनुसार साझा रणनीति, चुनाव प्रचार और सीटों के समझौते पर सब-कमेटी बनाने पर विचार किया गया है, वहीं बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इसपर सुझाव देते हुए कहा कि इसे सब कमेटी नहीं बल्कि ज्वाइंट कमेटी कहा जाए, जिस पर नीतीश कुमार ने चुटकी भी ली।
वहीं बिहार सीएम ने कहा कि ममता जी फॉर्म में आ गई हैं, पिछली बार भी उन्होंने कहा था कि हमें विपक्ष ही ना कहा जाए। दूसरी ओर कमेटी के गठन के अलावा इस बैठक में विपक्षी गठबंधन के नाम, संयोजक और अध्यक्ष पद के नाम पर भी फैसला हो सकता है।
Also Read: ‘एक तरफ ‘जांचा परखा गठबंधन’ तो दूसरी तरफ ‘कांग्रेस की बेवफ़ाई का बंधन’