‘एक तरफ ‘जांचा परखा गठबंधन’ तो दूसरी तरफ ‘कांग्रेस की बेवफ़ाई का बंधन’

Sandesh Wahak Digital Desk : पूर्व केंद्रीय मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कटाक्ष करते हुए सोमवार को कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाला ‘जांचा-परखा गठबंधन’ है तो दूसरी तरफ ‘कांग्रेस की बेवफाई वाला बंधन’ है।

उन्होंने संवाददाताओं से बातचीत में यह आरोप भी लगाया कि कांग्रेस के हाथ में ‘बेवफाई का खंजर’ भी है जिससे क्षेत्रीय दलों को सावधान रहना चाहिए।

नकवी ने कहा कि “सपना एक, मुंगेरी अनेक के अंतर्विरोध के अखाड़े में एकता का नगाड़ा टांय-टांय फिस्स होगा।” उनके मुताबिक, एक तरफ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला “जांचा परखा खरा गठबंधन” है, दूसरी तरफ “कांग्रेस की बेवफ़ाई का बन्धन” है।

उन्होंने कहा, ‘जो क्षेत्रीय राजनीतिक दल आज कांग्रेस का हाथ थामने की कोशिश में लगे हैं उन्हें याद रखना चाहिए कि कांग्रेस हमेशा से ही क्षेत्रीय दलों को “राष्ट्रीय हितों के लिए खतरा” बताती रही है जबकि भाजपा क्षेत्रीय दलों को “क्षेत्रीय आकाँक्षाओं और राष्ट्रीय हितों की ताकत” मानती है’।

Also Read : सीएम योगी ने बदली यूपी की सूरत, लिखा जा रहा विकास का नया अध्याय : राजनाथ सिंह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.