Lucknow News: PM मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना इस मेडिकल कॉलेज में हुआ साकार

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ में बनी किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (King George Medical University) राज्य की बड़ी मेडिकल यूनिवर्सिटीज में से एक है. यहां पर इलाज कराने के लिए देश के कोने-कोने से लोग आते हैं. बता दें कि केजीएमयू में अभी तक ऑनलाइन या डिजिटल पेमेंट की कोई भी सुविधा नहीं थी. जिससे मरीजों को कैश में पेमेंट करने पर काफी ज्यादा परेशानियां होती थीं. मगर, अब केजीएमयू ने बड़ा कदम उठाते हुए पीएम नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया का सपना साकार किया है. दरअसल, केजीएमयू ने डिजिटल पेमेंट की सुविधा शुरू कर दी है. इस सुविधा के आने से अब मरीज के तीमारदार आसानी से ऑनलाइन पेमेंट कर सकेंगे.

डॉ. सुधीर ने कही ये बात

केजीएमयू के प्रवक्ता डॉ. सुधीर ने बताया कि अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचएमआईएस)-ई-अस्पताल (एनआईसी, नई दिल्ली द्वारा) के साथ डिजिटल गेटवे के एकीकरण को निरंतर मजबूत करने के बाद अब केजीएमयू पेटीएम और गूगल-पे के माध्यम से डिजिटल लेनदेन स्वीकार करने के लिए पूरी तरह तैयार कर ली गई है. पेमेंट के लिए यूपीआई वॉलेट, सभी डेबिट और क्रेडिट कार्ड मान्य होंगे.

डॉ. सुधीर ने बताया कि मुख्य पीआरओ बिल्डिंग, ट्रॉमा सेंटर, क्वीन मैरी अस्पताल, शताब्दी अस्पताल, यूरोलॉजी विभाग, पैथोलॉजी विभाग और आरएएलसी जैसे कुछ प्रमुख कैश काउंटरों पर अब डिजिटल भुगतान का विकल्प भी है. उन्होंने बताया कि कुछ ही दिनों में केजीएमयू के बाकी काउंटर में भी यह सुविधा रहेगी. यह सेवा कैश लेनदेन को कम करने और पारदर्शिता को मजबूत करने में मदद करेगी.

अभी तक होता था कैश पेंमेंट

केजीएमयू में अभी तक कैश में पेमेंट होता था. इसको लेकर कैश काउंटर पर मरीज के परिजनों की लंबी लाइन लगी रहती थी. लोग अपने नंबरों के आने का इंतजार करते थे. इसमें काफी वक्त परिजनों का बर्बाद हो जाता था. ऐसे में अब डिजिटल पेमेंट से मरीजों के परिजनों को बड़ी राहत मिलेगी. साथ ही, ये सारी दिक्कतें भी खत्म हो जाएंगी.

 

Also Read: सीएम योगी ने बदली यूपी की सूरत, लिखा जा रहा विकास का नया अध्याय : राजनाथ सिंह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.